Latest News / ताज़ातरीन खबरें

2 साल से शासन से मुआवजे की आस लगाए बैठे पीड़ित परिवार की मदद में आगे आया राजा भैया का परिवार : प्रतापगढ़



प्रतापगढ़ बाघराय इलाके के संतोष कुमार मिश्रा उर्फ जालिम मिश्रा के पुत्र अंश मिश्रा की मौत एक एक्सीडेंट में हो गई थी इस घटना से गुस्सा में आए लोगों ने जेठवारा वाया लालगंज रोड को जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी कुंडा मोहनलाल गुप्ता व पुलिस के आला अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही थी आज तक मुआवजे के रूप में ₹1 भी पीड़ित परिवार को नहीं मिला बदहाली की जिंदगी जी रहे पीड़ित परिवार के बारे में जैसे ही राजा भैया परिवार को खबर लगी तत्काल मामले में राजा भैया परिवार पीड़ित की मदद के लिए आगे आया।

बताते चलें पूरा मामला इस प्रकार था बाघराय थाना क्षेत्र के संतोष कुमार उर्फ जालिम मिश्रा के लड़के अंश मिश्रा को दिनांक 9/ 12/ 2019 को दोपहर लगभग 2:00 बजे आरकेटी कान्वेंट स्कूल 12 से घर आते समय थ्री व्हीलर वाहन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे इलाज हेतु सीएससी बाघराय से प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी मृतक के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इन्हीं सब बातों को देखते हुए इलाके के लोग लालगंज वाया जेठवारा रोड जाम कर दिया था जाम के दौरान एसडीएम कुंडा मोहनलाल गुप्ता ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही थी। पर आज लगभग 2 वर्षों से पीड़ित परिवार मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा है उसे हर बार तहसील के अधिकारियों द्वारा मुआवजा मिलने का और अवशाशन दिया जाता रहा। इधर पीड़ित परिवार की माली हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही थी जैसे ही यह बात राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कर्मचारियों को लगी तत्काल पीड़ित संतोष मिश्रा की मदद के लिए आगे आए और बाबागंज के विधायक माननीय विनोद सरोज जी ने अपने लेटर पैड पर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को लिख दिया। इस घटना को लेकर लगभग 2 वर्ष पूरे होने वाले हैं पर सत्ता पक्ष के कोई नेता इस परिवार की मदद करने नहीं आए अलबत्ता इसमें उन्हें किसी प्रकार का राजनीतिक फायदा दिखता तो वह जरूर ढिंढोरा पीटने पीड़ित के घर जाते छोटी-छोटी बातों में भी राजा भैया का नाम घसीट कर उनकी छवि बदनाम करने की कोशिश करते। जमीनी हकीकत क्या है वह संतोष मिश्रा जालिम के परिवार से पूछिए। इन 2 सालों में शासन और सत्ता का कितना बड़ा सहयोग संतोष मिश्रा को मिला। यहां तक की इस मामले की खबर कई दैनिक समाचार पत्रों की सुर्खियां भी बने थे ऐसे में पीड़ित परिवार के दुख दर्द को बांटने कोई नहीं आए जैसे ही पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कर्मचारियों से किया तत्काल एक्शन में राजा भैया के कर्मचारी आए और उन्हें बाबागंज के विधायक विनोद सरोज जी के पास लिवा कर गए विधायक जी को संतोष मिश्रा ने पूरी बात बताई पीड़ित की बात सुनते ही बिना एक पल का समय गवाएं विधायक जी अपने लेटर पैड पर सहयोग दिलाए जाने के लिए जिलाधिकारी को लिख दिया। जिले में सभी पार्टियों के नेता है पर हर कोई राजा भैया जैसा नेता नहीं बन सकता। जिसकी कोई नहीं सुनता उसकी राजा भैया सुनते हैं ऐसे ना जाने कितने मामलों में राजा भैया का परिवार गरीब पीड़ित शोषित की मदद के लिए आगे आया है। जिसके कई उदाहरण कुंडा और बाबागंज में है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh