Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने हेतु निकली अतरौलिया पुलिस, बाजार में पसरा सन्नाटा, खुली दुकानों का काटा गया चालान

   बुढ़नपुर आजमगढ़ : बता दें कि प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय के निर्देश पर करोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए नगर पंचायत अतरौलिया बाजार में पुलिस ने रविवार सुबह से ही खुल रही दुकानों को बंद कराने के लिए सख्ती दिखाई , साथ ही साथ बाजार में खुली पाई गई दुकानों का एक एक एक हज़ार रुपये का चालान काटा गया, तो वही बाजार में बेवजह दोपहिया वाहन से घूम रहे लोगों का ई चालान भी काटा गया ।पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। शादी विवाह के सीजन में इन दिनों दुकानदारों द्वारा भी पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल खेला जा रहा है। शादी विवाह का सीजन होने के कारण बाजार में ग्राहकों की भीड़ रहती है जिसके कारण दुकानदारों द्वारा भी पुलिस से छिपकर लोगों को सामान दिया जा रहा है। वही ग्राहक भी जो दुकानदार सामान देने से मना करता है उससे कहा सुनी करने लगते हैं। दुकानदार बेचारा भी मजबूर है क्योंकि उसको व्यापार आगे भी करना है। वहीं दूसरी तरफ लगन का सीजन होने के कारण व्यापारियों ने माल भी पर्याप्त उठा लिया था, जिसका पैसा अगर व्यापारी माल नहीं बेचेगा तो महाजन को कैसे चुकता करेगा। वही तमाम व्यापारी बैंक से कर्ज लेकर भी माल उठा लिए हैं, अगर माल नहीं बिकेगा तो व्यापारियों का कर्ज कौन चुकता करेगा। नगर पंचायत में की गई पुलिस की इस कार्यवाही से जहां व्यापारियों में रोष है वही बाजार में रविवार को पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में आज पूरे दिन पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा बराबर पैदल चक्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया तथा सभी लोगों को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया गया, जिससे करोना वायरस संक्रमण को रोकने में मदद मिले। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप यादव, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल रमाकांत गुप्ता,, अमित जायसवाल महिला पुलिस कर्मी गीता अवस्थी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh