Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पंचमुखी हनुमान के मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा : आज़मगढ़

आज़मगढ़ :पंचमुखी हनुमान के मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा
महंत हरिप्रसाद दास ने हनुमान जी गुणों का वर्णन किया
ग्राम वासियों ने हवन कांङ मे कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए आहुति दी
अहरौला। रविवार को कलवरिया गांव स्थित त्रिवेणी संगम के हनुमान मंदिर पर पांच दिवसीय अनुष्ठान के बाद पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों से करवाया गया बताते चलें उक्त त्रिवेणी संगम के मंदिर का की आधारशिला दुर्वासा महामंङलेश्वर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत मौनी बाबा के कर कमलों द्वारा किया गया था मौनी बाबा के द्वारा मंदिर की आधार शिला रखते समय तीन नहरों के किनारे होने के नाते इसे त्रिवेणी संगम हनुमान मंदिर का नाम दिया था आश्रम के महंत श्री श्री 108हरिप्रसाद दास के नेतृत्व मे संपंन्न हुआ और प्रसाद वितरण का कार्य प्रसाद वितरण का कार्य प्रसाद वितरण का कार्य कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया आचार्य हरिकेश चौबे, पं.राकेश चौबे, पं.प्रमोद पांङेय, के द्वारा अनुष्ठान का कार्य पूर्ण कराया गया वही कोरोना महामारी के नाश के लिए ग्राम वासियों द्वारा हवन कांङ मे आहुति दी गयी महंथ हरिप्रसाद दास ने हनुमान जी के तमाम शक्ति के स्वरूपों का विस्तार से बताया कहा जिसके मात्र नाम स्मरण से भूत,पीचाश,संकट दूर हो जाता है माता सीता ने जिसे अमरता का वरदान दिया ये से है राम के प्रिय भक्त हनुमान जी । इस मौके पर इस मौके पर इस मौके पर हाकिम बाबा,तिवारी दास, विपुल दास, राजेंद्र राय,द्वीपचंद,सुरेन्द्र चौबे, सुशील चौबे,बृजेन्द्र,वृन्दावन तिवारी, सतीश सिंह आदि लोग रहे।।फोटो मेलपर पर उपलब्ध हैं।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh