Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर एसडीएम मार्टिनगंज ने आशा बहुओं व कर्मचारी गण के साथ लिया बैठक

आजमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज पर एसडीएम मार्टिनगंज दिनेश मिश्रा द्वारा आशा बहुओं व कर्मचारी गण के साथ की बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम दिनेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि डॉक्टर्स आशा संगिनी एवं आशा बहुएं लेखपाल गण़ ग्राम पंचायत अधिकारी सब टीम गठित की गई है जो ग्राम सभा में जाकर दवा किट दिया जा रहा है सैंपल की जांच कराई जा रही हैं और गंभीरता से बैठक लेते हुए कहा कि कोई घर न छूटे हर घर दवा जरूरी है इसमें विकासखंड के लोग भी मौजूद रहे उन्होंने गंभीरता से कहा घर घर पहुंचा जाय लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी किसी को कोई लक्षण है दिखाई देता है जांच उपरांत तुरंत दवा मुहैया कराया जाय जुखाम बुखार है तो दवा किट पहुंचाने का काम कार्य घर घर तक चल रहा है 142 गांव में 22 सेंटर बनाया गया है जिसमें से 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं आंगनबाड़ी आशा लेखपाल आशा सुपरवाइजर ग्राम पंचायत अधिकारी सबको डोर टू डोर जोड़ दिया गया है संक्रमण को देखते हुए और गंभीरता से कार्य कराया जा रहा है इसी कड़ी में आशा संगिनियों द्वारा दवा किट भी तैयार कराई जा रही थी उन्होंने तमाम दवा की किट भी तैयार किया बैठक में मौजूद एसडीएम दिनेश मिश्रा नोडल अधिकारी डॉ संजय गुप्ता खंड विकास अधिकारी आजम अली आशा सुपरवाइजर आशा बहुएं सम्मिलित थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh