Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ईओ पर लगा गम्भीर आरोप

बिलरियागंज/ आजमगढ़ स्थानीय नगर पंचायत बिलरियागंज में इओ सुरेश कुमार द्वारा नगर पंचायत बिलरियागंज के सदस्यों को धमकाने व काम न करने की धमकी देने का सिलसिला जारी नगर पंचायत बिलरियागंज के सदस्यों ने इस पर शिकायत जनपद आजमगढ़ के मंडलायुक्त से किया और बताया कि इओ सुरेश कुमार विगत बारह वर्षों से जनपद आजमगढ़ के इओ का पद संभाल रहे हैं जिसमें दो बार बिलरियागंज दो बार जीयनपुर में रहे हैं और वर्तमान में अब बिलरियागंज में रह रहे हैं बताया गया कि जनपद अम्बेडकर नगर के जहांगीरगंज निवासी है और आजमगढ़ के लक्षिरामपुर में अपना निजी मकान भी बनवा लिये और अब सदस्यों के काम तो नहीं कर रहे हैं लेकिन धमकी जरुर दे रहे हैं जिसमें सदस्यों ने मंडलायुक्त से इओ को जनपद आजमगढ़ से अत्यंत जगह ट्रांसफर किए जाने की मांग किया है सदस्यों ने लिखित देते हुए बताया कि इओ सुरेश कुमार का नगरपालिका पद पर पदोन्नति तीन वर्ष पूर्व हो चुकी थी लेकिन सेटिंग होने के कारण बिलरियागंज नगर पंचायत छोड़ कर जाना नहीं चाहते बल्कि कबाड़ में रखी समानों को गायब करने में इनको कोई दिक्कत नहीं है जबकि इसकी सूचना जिलाधिकारी आज़मगढ़ को दिया गया लेकिन। उपर पहुंच होने के कारण इनका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता फिलहाल में संईया भये कोतवाल अब डर काहे पर जुगाड लगाकर चल रहे जिसे हटाये जाने के लिए सदस्य तारा,ज्ञान्ति यादव,जैयप्रकास यादव, तारिक,मो साद, रेहाना बानो, नसरीन बानो, मुहम्मद आशिफ , घनश्याम मोदनवाल,प्रमोद कुमार आदि ने लिखित दिया व तत्कालीन हटाने की मांग करते हुए जनपद से बाहर दुर भेजने की मांग किया गया है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh