Accidental News / दुर्घटना की खबरें

तेरहवीं भोज से घर लौट रहा व्यक्ति की शनिवार सुबह दुर्घटना ग्रस्त बाईक , मिला शव :अहरौला


अहरौला। थाना क्षेत्र के गोपालगंज शाहपुर जाने वाले नहर मार्ग पर धनेज पांडे गांव के पास शनिवार की सुबह क्षतिग्रस्त बाईक और बगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था सुबह आसपास के गांव के लोगों ने घटना की जानकारी अहरौला पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची अहरौला पुलिस ने शव की पहचान ना होने के कारण बाइक के कागजात के आधार पर परिवार के लोगों को सूचना दी पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और शव को लेकर थाने चली आई उधर इस खबर के फैलते ही बनकट गांव निवासी गहनू निषाद (45) वर्ष पुत्र राम केवल निषाद के घर न लौटने से उनकी भी लोग तलाश कर ही रहे थे कि पुलिस को गहनू की बाइक मिलने की खबर पर घर वाले सकते मे आगये लोग थाने पर पहुंचे तो पता चला की गहनू की दुर्घटना मे मौत हो चुकी है जहां क्षेत्र के लोग और परिवारिक लोगों ने पहुंचकर मृत शव की पहचान गहनू निषाद के रूप में पहचान की गहनू निषाद की पत्नी सहोदरा देवी भी अपने मायके पिता के तेरहवीं मे सामिल होने गयी थी। बताते चलें गहनू निषाद की ससुराल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर वाजिदपुर गांव में थी जहां गहनू निषाद के ससुर की मौत होने पर शुक्रवार को तेरहवीं भोज का आयोजन था जिसमे शामिल होने गया था वहीं से तेरहवीं भोज खाकर रात के 9:30 बजे के बाद गहनू अपने घर बनकट लौट रहा था अहरौला थाना के गोपालगंज शाहपुर नहर मार्ग पर धपेज पांङेय गांव के पास शनिवार की सुबह गहनू का मृत शव व क्षतिग्रस्त बाईक मिली हालांकि यह दुर्घटना कैसे हुई इसके संबंध में कोई सही जानकारी किसी को नहीं हो पाई है गहनू निषाद 6 पुत्रीयों का पिता था और दो भाइयों में बड़ा था उसका छोटा भाई आंख और कान से दिव्यांग है। थाना अध्यक्ष अहरौला श्री प्रकाश शुक्ला ने बताया की रात में या तो किसी जानवर से टकराने से दुर्घटना हुई होगी या तो किसी वाहन ने टक्कर मारा होगा जिससे दुर्घटना में मौत होना प्रतीत होता है।�


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh