बाबा भैरव का दर्शन करने गए भक्त की बाइक चोरी
महाराजगंज आजमगढ़ ।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भैरव धाम पर आयोजित शिव विवाह में शामिल होने के लिए जहां भक्तों की भारी भीड़ रही वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा । किन्तु पुलिस की मुस्तैदी को धता देकर चोरों ने परिसर से एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल गायब कर दिया।
स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव निवासी राजेश यादव पुत्र सेतू यादव शिवरात्रि पर्व पर बाबा भैरव के दर्शन के लिए गया था । वह परिसर में अपनी हीरोहोंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल नंबर यूपी 50 सी ई 9485 खड़ी कर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गया । वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी । परिसर में काफी देर तक खोज-बीन किया किन्तु कहीं पता नहीं चला । पीड़ित ने परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय थाने पर तहरीर दिया किंतु समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था ।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment