Religion and Culture / धर्म और संस्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से हिल गया पूरा उत्तर प्रदेश, कहा-अगर बेटा माँ-बाप की सेवा नहीं करता तो कर दे शुरू नहीं तो..

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा कड़े फैसले लेने के लिए जाने जाते है. जब से उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है. तब से वहां दंगा फसाद, अपराध, रंगदारी की घटनाएं कम होने लगी है के आने के बाद सभी बड़े गुंडों ने अपना ठिकाना बदल दिया या मारे गए. इस तरह एक बार फिर आदित्यनाथ ने बुजुर्ग माँ-बाप के लिए एक नियम बनाने जा रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक अक्सर देखा जाता है की जब माँ-बाप बुजुर्ग होते है तो उन्हें बेटा संपत्ति से बेदखल कर देता है. या उनका भरण-पोषण करने में आनाकानी करता है. ऐसे में कई माँ-बाप या तो बृद्धा आश्रम चले जाते है. या खुद की जान देकर अपनी लीला समाप्त कर लेते है. योगी सरकार का कहना है की ऐसे माँ-बाप जिनके साथ बेटा जबरजस्ती या आनाकानी करेगा और उसकी शिकायत माँ-बाप करते है तो उसकी सारी प्रॉपर्टी सरकार के नाम हो जाएगी। यही नहीं सम्पति का ब्यौरा और दानपत्र भी निरस्त कर दिया जायेगा। सरकार को आयोग ने अपना प्रस्ताव भेज दिया है. अब जल्द ही इसे लागू करने की योगी सरकार योजना बना रही है. बताया जाता है की सन 2014 में नियमावली बना दी गई थी. बस इसे पास नहीं कराया गया था. साथ में सरकार ने ये भी कहा की अब कोई भी बुजुर्ग माँ-बाप के साथ अगर बेटा गलत करेगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उत्तर प्रदेश माता-पिता और सीनियर सिटिजन के भरण पोषण एवं कल्याण नियमावली 2014' (Uttar Pradesh Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Rules, 2014) योगी सरकार जल्द ही अध्यादेश लाकर इसे पास कराने की तैयारी ली है. ऐसे में योगी सरकार का कहना है की अगर अपने माँ-बाप की सेवा नहीं करते हो तो करना शुरू कर दो ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh