Crime News / आपराधिक ख़बरे

दुकान से दिन दहाड़े उच्चक्कों ने चुराया मोबाईल, सीसीटीवी मे कैद हुई वरदात

बिंद्राबाज़ार/आजमगढ।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार मे शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे बाइक सवार अज्ञात उचक्को ने दुकान के काउंटर पर चार्ज में लगा कर रखे मोबाइल को लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के  रानीपुर रजमो  गांव निवासी चंदन चौहान पुत्र सुखदेव चौहान की बिंद्रा बाजार में चंदन होमियो हाल नाम से दवा की दुकान है शुक्रवार को चंदन चौहान अपनी दुकान के काउंटर पर मोबाइल चार्ज में लगाकर रखे थे की दोपहर लगभग 1:00 बजे बाइक सवार अज्ञात उचक्कों ने चार्ज में लगी मोबाइल को लेकर फरार हो गए यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस संदर्भ में चंदन चौहान ने अज्ञात उच्चको के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh