Latest News / ताज़ातरीन खबरें

"यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट उत्तर प्रदेश ने किया प्रतिभाओं का सम्मान" : प्रतापगढ़


प्रतापगढ़( यूपी) : ग्रामसभा स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्राथमिक स्तर एवं स्नातक स्तर की सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परिणाम-2021 की रैंक के अनुसार प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने प्रेरणादयी विचारों से प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राजनैतिक, सामाजिक और शैक्षिक विकास की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की। मुख्य अतिथियों में समाजवादी जननायक एडवोकेट विजय यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा, माo लाल बहादुर पासी पूर्व ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा एवं जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, सुरेश यादव समाजसेवी, असगर अंसारी उपाध्यक्ष जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सपा, एडवोकेट जाहिद शेख, प्रोo अंबरीश यादव जिला पंचायत प्रत्याशी पट्टी द्वितीय, यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के संरक्षक समाजसेवी उत्तम चंद यादव, प्रदेश सचिव युवा इकाई डॉ.सौरभ यादव, समाजसेवी संदीप यादव जिलाध्यक्ष यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट सहित ग्राम पंचायत सिरनाथपुर के सम्मानित ग्रामवासी एवं बच्चे शामिल हुए।कार्यक्रम में स्नातक स्तर पर शैलेंद्र वर्मा (प्रथम), शिवम यादव (द्वितीय), और पूनम पटेल (तृतीय) तथा प्राथमिक स्तर पर रिंकी वर्मा (प्रथम), अंशिका पटेल (द्वितीय), एवं अमन वर्मा (तृतीय) स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक सतीश पाल, शिक्षक लालजी वर्मा, शिक्षक आर. बी. पटेल, समाजसेवी राकेश यादव एवं सभी ग्रामवासियों एवं बच्चों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के संचालक एवं आयोजक शिक्षक मुकेश कुमार ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh