Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नहीं बन रहा मिड डे मील , भूखे वापस जाते हैं नौनिहाल , जिम्मेदार बेखबर


मेहनगर/आज़मगढ़ ।मेहनगर तहसील के ग्राम गद्दीपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय पर प्रधानाध्यापक की तानाशाही से विगत तीन दिनों से मिड डे मील (माध्यान्ह भोजन) नहीं बन रहा है , बच्चे प्रतदिन सुबह घर से भूखे निकलते हैं और फिर विद्यालय से पढ़कर भूखे घर आते हैं । इस  विद्यालय में यह पहला वाकया नहीं है इससे पहले भी विगत माह 17 जुलाई से 23 जुलाई तक माध्यान्ह भोजन नहीं बना था । जिसकी जानकारी जब ग्राम प्रधान लल्लन को हुई तो ग्राम प्रधान इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए विगत माह 24 जुलाई उपजिलाधिकारी मेहनगर को कम्पोजिट विद्यालय गद्दीपुर के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र यादव के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । 
बीआरसी मेहनगर पर सम्पर्क किया गया तो पता चला कि प्रकरण की जानकारी नहीं है । 
मिड डे मील की रिपोर्टिंग ऑनलाइन होती है और एक दिन मिड डे मील न बनने पर विभाग को मैसेज चला जाता है कि आज  आमुख विद्यालय में भोजन नहीं बना , ऐसे या तो प्रधानाध्यपक ऑनलाइन गलत रिपोर्टिंग करता है या फिर विभाग जानबूझकर मूकदर्शक बना हुआ है और जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh