Crime News / आपराधिक ख़बरे

हत्यारोपी अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल : गम्भीरपुर

मुहम्मदपुर, आजमगढ़ | गम्भीरपुर थाने की पुलिस हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,आलाकत्ल डण्डा बरामद, शुक्रवार की रात्रि में समय 01.00 बजे मृतक श्रवण सोनकर पुत्र पुनवासी सोनकर उम्र करीब 30 वर्ष जिसको मानसिक बीमारी थी पडोस में स्थित आकाश सोनकर पुत्र स्वर्गी.कन्हैया सोनकर के घर चला गया था घर की लड़की के साथ छेडखानी करने का आरोप लगाकर विपक्षी
1.आकाश सोनकर पुत्र स्व0 कन्हैया सोनकर 2.मुन्ना सोनकर पुत्र स्व0 निहोर सोनकर 3.घुरे सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर समस्त साकिनान रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद  आजमगढ़ ने मिलकर श्रवण कुमार उपरोक्त को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया गया । दौरान इलाज श्रवण सोनकर उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी.

 जिसके सम्बन्ध में आवेदक पुनवासी सोनकर पुत्र रामनाथ सोनकर ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ द्वारा एक तहरीर थाना गम्भीरपुर पर प्रस्तुत किया गया । प्राप्त प्रा.पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 218/2024 धारा 304 भादवि बनाम 1.आकाश सोनकर पुत्र स्व0 कन्हैया सोनकर 2.मुन्ना सोनकर पुत्र स्व0 निहोर सोनकर 3.घुरे सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर समस्त साकिनान रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद  आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी चौकी प्रभारी गोसाईं की बाजार थाना गम्भीरपुर जनपद  आजमगढ़ द्वारा सम्पादित की जा रही है।

 रविवार को उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.आकाश सोनकर पुत्र स्व0 कन्हैया सोनकर सा. रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष 2.मुन्ना सोनकर पुत्र स्व0 निहोर सोनकर साकिनान रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष को समय 9.15 बजे  वाराणसी आजमगढ़ मार्ग हाइवे गोमाडीह कट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तगण के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा भी बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh