बच्चों ने निकाली मतदान जागरूकता के रैली
अतरौलिया आजमगढ़।कैलाशी महिला विकास समिति द्वारा संचालित आवासीय बौद्धिक दिव्यांग विद्यालय, ग्राम– ध्यानीपुर, पोस्ट- लोहरा, जिला– आजमगढ़, उ०प्र० के बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने आज मतदान जागरूकता के अन्तर्गत रैली निकली गयी तथा सभी लोगों ने शपथ भी लिया | इस अवसर पर विद्यालय के संचालक योगेन्द्र ने सभी दिव्यांगजनों को बताये कि “आप का मत आप की शक्ति है इसे न गवायें, आप का मत लोक तंत्र की जान है” दिव्यांगजनों को भी अन्य नागरिकों की भांति अपन मत देने का अधिकार है | अपने मत का उपयोग कीजिये और समावेशी भारत का निर्माण कीजिये | सभी लोगों ने मतदान के प्रति शपथ लिया -
“ हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें ” इस अवसर पर प्रबन्धक सुनीता देवी, गंगा प्रसाद, प्रियंका, विजयमणि, सुमित, विनीता, रेनू, अंशिका, नीलम, संगीता, लीलावती और प्रवीन कुमार गिरी, निलेश, किरन, हेमलता आदि लोग उपस्थित रहे |
Leave a comment