Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

कादीपुर सुल्तानपुर । ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र कादीपुर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई । नवागत खंड शिक्षा अधिकारी पूजा पाठक ने मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी आए हुए ग्राम प्रधानों,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों,प्रधानाध्यापको एवं  विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने शैक्षिक गुणवत्ता , शिक्षक विद्यार्थी संबंध के साथ जनप्रतिनिधियों के विद्यालय में सहयोग की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए शासन की योजनाओं का सभी से क्रियान्वयन करने का आह्वान किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान जलालपुर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने अध्यापकों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर छात्र नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया । ब्लॉक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विजय सिंह व प्रमोद सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य व लक्ष्य पर विंदुवार  विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया ।

 कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में प्रधान भदैया ललित सिंह ने कायाकल्प योजना को शत प्रतिशत पूर्ण करने का सभी जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया ।इस अवसर पर अरुण मिश्रा, अमित श्रीवास्तव,मुन्ना लाल ,मंगला तिवारी,सुग्रीव मौर्य, बृज कुमार श्रीवास्तव, राम चरन, प्रशांत वर्मा, प्रशांत सिंह,सुनील प्रजापति,बृजेश सिंह, सूर्य लाल जायसवाल,अज्जू ,रणधीर सिंह,पिंकू सिंह,राजित राम यादव, भानप्रताप शर्मा, डॉ अंबिकेश प्रताप सिंह,अनिल यादव, अरुण कुमार सिंह, अनिल सिंह,सुरेश सिंह, लालचंद, मीनाक्षी सिंह,कपिलदेव,रविकांत तिवारी,अमित मिश्रा ,विनोद कुमार,पुष्पा,दयाशंकर मौर्य,अजय शुक्ला,मनोज तिवारी, राघवेंद्र पाठक,दिनेश कुमार, सरफराज अहमद,दूधनाथ विश्वकर्मा, सुशील मिश्र सहित ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक एवम विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे । 

कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट विद्यालय कटसारी के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने किया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh