Crime News / आपराधिक ख़बरे

हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ थाना सरायमीर हत्या के प्रयास में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार,पूर्व की घटना दिनांक 21.01.2024 थाना स्थानीय के जनसुनवाई हेल्प डेस्क पर आवेदक शिवाकान्त पुत्र स्व0 ओंमप्रकाश सेठ निवासी महाजनी टोला सरायमीर जनपद आजगमढ के द्वारा दिनांक 21/1/2024 को  समय 5.50 बजे सुबह अपने घर से तबेला जो कि चककाजी मुहल्ला में गाय को खिलाने हेतु गया था वापस आते समय हाते में एक अज्ञात व्यक्ति ने जो अपना चेहरा ढके हुए था वादी मुकदमा के सिर पर चापड़ से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से हमला किया गया, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-30/2024 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया 
गिरफ्तारी का विवरण दिनांक 01.02.2024 उ0नि0 विजय बहादुर सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि कस्बा सरायमीर में जो शिवाकान्त उर्फ मुन्ना सेठ द्वारा जो धारा 307 का मुकदमा लिखाया गया हैं इनके सगे भाई कृष्णकान्त सेठ से जमीन पैतृक जमीन व दुकान तथा मकान के बटवारे का विवाद चल रहा हैं उसी से सम्बन्धित दो व्यक्ति आपस में शेरवा पुलिया के पास बातचीत कर रहे हैं  इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्तियों पुलिया के पास पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अशोक कुमार उर्फ पिन्टू गोड़ पुत्र रामकुमार गोड़ मुहल्ला सुसहटी कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 33 वर्ष बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजू सिंह पुत्र श्यामलाल ग्राम मुरारपुर उर्फ मुरचौवड़ा थाना बहेड़ी जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष बताया गिरफ्तार दोनो अभियुक्त को शेरवा पुलिया से आज दिनांक 01.02.2024  को समय़ 11.30 बजे पुलिस हिरासत लिया गया  गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक कुमार उर्फ पिन्टू गोड़ ने बताया कि साहब मेरी सोने चांदी की दुकान कस्बा सरायमीर में पहले प्रकाश बिन्द पुत्र स्व0 लहजू राम बिन्द ग्राम राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ पार्टनरशीप में दुकान थी जो हम लोग एक साथ पांच वर्ष तक चलाये परन्तु प्रकाश ने उसके बाद दुकान अलग कर लिया दुकान के बंटवारे में प्रकाश ने कुछ सामान इधर उधर किया था जिससे मैं बदला लेने की बात मन में रखा था कि वही दुकान के पड़ोसी राजीव सेठ पुत्र कृष्णकान्त सेठ की सोने चांदी की दुकान कुछ दूरी पर हैं जिनसे मेरा जान पहचान व उनके यहां आना जाना था तो राजीव सेठ के चाचा शिवाकान्त उर्फ मुन्ना सेठ से मकान जमीन व दुकान बंटवारे का विवाद चलता हैं तो राजीव सेठ ने हमको अपने चाचा शिवाकान्त उर्फ मुन्ना सेठ को मारने व हड़काने के लिए कुछ दिन पहले मुझसे बात किया था तो मैने सोचा कि अच्छा मौका हैं तो हमने कस्बा सरायमीर में संजू सिंह पुत्र श्याम लाल जो इधर उधर घुमफिर कर कस्बा में रहता हैं उससे मिला और मुन्ना सेठ को मारने व धमकाने की योजना बनाया तथा उसको एक चापड़ भी दे दिया था कि अगर तुम उनको मारपीट हड़का दोगे तो तुम्हे बाद में 20- 25 हजार रूपये दे दूगां दूसरे पकड़े गये व्यक्ति संजू सिंह ने बताया कि साहब मैं जनपद बरेली का रहने वाला हूँ कस्बा सरायमीर में मंदिर व दुकानो पर सोकर दिन में टेम्पू व जो भी काम मिल जाता हैं उसको करता हूँ कस्बा सरायमीर में दो तीन महिने पहले अशोक उर्फ पिन्टू गोड़ की सोने चांदी की दुकान हैं मैं इनके दुकान पर कुछ सामान लेने गया था तब से इनकी मेरी जान पहचान हो गयी थी मैं दिनांक 21.01.24  को भोर में हाते के पीछे रास्ते से दीवाल फांदकर शिवाकान्त के ऊपर मैने चापड़ से मारकर उनको जान से मारने की धमकी देकर भाग गया तथा अपराध में शामिल तीसरा अभियुक्त राजीव सेठ पुत्र कृष्णकान्त निवासी सुसहटी कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ घटना के बाद से फरार है जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी
बरामदगी का विवरण एक लोहे का चापड़, लोहे की 6 अंगुल, फाल लोहे की 10 अंगुली चौडाई 4 अंगुल
पंजीकृत अभियोग 1.मु0अ0सं0-30/2024 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बढोत्तरी धारा 506/34 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त का नाम पता          मु0अ0सं0            धारा                    थाना/जनपद 
1.संजू सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मुरारपुर थाना बहेड़ी जनपद आजमगढ़ 1. 25/2021 60 Ex act थाना सरायमीर,आजमगढ़
 2. 30/2024 307/506/34 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम थाना सरायमीर,आजमगढ़
2. अशोक कुमार उर्फ पिन्टू गोड़ पुत्र रामकुमार गोड़ मुहल्ला सुसहटी कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 1.30/2024 -307/506/34 भादवि थाना सरायमीर,आजमगढ़।

गिरफ्तार करने वाले टीम
1- उ0नि0 विजय बहादुर सिंह मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh