Latest News / ताज़ातरीन खबरें
अज्ञात कारणों से भट्ठा मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पांच वर्षों से भट्ठे पर कर रहा था मजदूरी
Jan 29, 2024
11 months ago
9.5K
दीदारगंज - आजमगढ़ | दीदारगंज थाना क्षेत्र के निकासीपुर स्थित राजेश सिंह के ईट भट्ठे पर पिछले पांच वर्षों से मजदूरी करने वाले मजदूर ने रविवार की रात अज्ञात कारणों से भट्ठा आफिस के पास आम के पेड़ पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बहनोई मुकेश राजभर के सूचना पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
मृतक - दीपक पुत्र बीरू निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र 24 वर्ष । मजदूरों ने देखा तो शव को नीचे उतरवाया।
Leave a comment