Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पब्लिक ने किया विरोध, तब रेस्टोरेंट संचालक ताला बंद करके हुआ फरार

आजमगढ़ जनपद के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नए चौक पर स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक अपने रेस्टोरेंट में उस समय ताला लगाकर फरार हो गया जब उसकी गलत विधियों को रोकने के लिये जनता ने बिलरियागंज थाने पर प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गई ।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नए चौक से पश्चिम महाराजगंज रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के आड़ में अवैध धंधा होने की शिकायत मिल रही थी । इस बात से पास पड़ोस के लोग व मोहल्ला वासियों ने काफी परेशान थे किंतु 2 जनवरी को मामला उस समय गर्म हो गया जब सुबह-सुबह उस रेस्टोरेंट में दो युवती पहुंची तबतक पड़ोस में रहने वाले लोगों ने होटल के सहयोगी से बात किया कि अपने मालिक से बात कराओ किंतु वह कुछ नहीं बोला और नहीं बात कराया इसके बाद लोगों ने उक्त युवतियों के बारे में जब उससे पूछताछ करना चालू किए तो कुछ ही देर बाद वह दोनों युवती वहां से निकलकर भाग गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई मौके का फायदा उठाते हुए होटल का सहयोगी भी होटल में ताला बंद कर फरार हो गया इसके बाद लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मुहल्ले वालों को थाने पर बुलाकर गई ।मोहल्ले के कुछ लोग तो थाने पर पहुंचे किंतु होटल संचालक ने ताला बंद करके फरार हो गया समाचार लिखे जाने तक होटल संचालक का थाने पर कहीं अता पता नहीं था इस संबंध में थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल का कहना था कि इस होटल की काफी शिकायत पहले से भी मिलती चली आ रही है अब इस तरह के होटल जो भी हैं वह भी बंद होंगे और यह होटल कभी भी नहीं खुलेगा अगर खुलेगा भी तो उसके साथ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी । इस कार्रवाई से रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है खास तौर से उनके बीच जो रेस्टोरेंट के आड़ में नंबर दो का धंधा चलाकर मोटी रकम ऐठ रहे थे और समाज में बुराइयों को बढ़ावा दे रहें हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh