उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए लगाए गए कई बड़े ट्रांसफॉर्मर
अहरौला आजमगढ़ :33/11 के वी उपकेंद्र गोपालगंज क्षेत्र में कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को हटाकर बड़ी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर स्थापित कर देने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी राहत महसूस की जा रही है इस बड़ी उपलब्ध के लिए अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना भी खूब की जा रही है लेकिन इसके लिए अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद से कई बार स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर को लेकर शिकायत की थी कि इसको बदलकर नई व्यवस्था अपनाई जाए जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक उठाने का प्रयास किया जा रहा था कहीं बिजली की समस्या, तो कहीं बिजली के तार की समस्या, तो कहीं बिजली के पोल की समस्या, तो कहीं बिजली कटौती की समस्या, तो बिजली के तार जमीन से आम आदमी के ऊंचाई से भी कम देखा जा रहा है,आए दिन सभी समस्या से आम आदमी को दो चार होना पड़ता ही है ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के साथ अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद को भी इस दुर्व्यवस्था को एक बार नहीं कई बार अवगत कराया गया था लेकिन समस्याएं घटने के बजाय बढ़ती जा रही थी लेकिन कौन जानता था जो आम जनमानस सोच रहा है उससे ज्यादा अपनेपन का एहसास करने वाले अवर अभियंता राजेंद्र प्रसाद भी सोच रहे थे ऐसे में इस विषय को लेकर जब जनता के सवाल को अभियंता के सामने रखा गया तो उन्होंने कहा कि आज उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखकर उपकेंद्र गोपालगंज के अंतर्गत अपने सेवा काल में क्षेत्रीय बाजारों के तहत बस्ती भुजबल मार्केट में 250 के ट्रांसफार्मर की जगह 400 केवीए लगवाया गया, गोपालगंज मार्केट में 100 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवीए लगवाया गया, मोलनापुर नथ्थन पट्टी मार्केट में 25 केवीए की जगह 63 केवीए लगवाया गया, हेतुगंज मार्केट में 25 केवीए की जगह 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया चांदपुर मार्केट में 63 केवीए की जगह 100 केवीए पास हुआ है जो लगा अभी तक बाकी है। वहीं गोपालगंज मार्केट, तथा बस्ती भुजबल मार्केट की दुकानों का कनेक्शन जो घरेलू lmb1 से उपयोग हो रहा था उसे एलएमवी2 में परिवर्तित कराया गया है जिससे विद्युत बिल जमा करने में सर्किल टू में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है जिसे अधीक्षण अभियंता द्वितीय आजमगढ़ अजय कुमार मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उप केंद्र पर लगा 5 एमवीए की/एफ ओवरलोड है 11 केवी नरफोरा फीडर भी ओवर लोड चलता है जिसके लिए अवर अभियंता के प्रयास तथा उपखंड अधिकारी अधिशासी अभियंता के सहयोग से 5 एमवीए टी/एफ की जगह 10 एमवीए टी/एफ तथा 11केवीए नरफोरा फीडर को दो पार्ट में करने के लिए दूसरा 11 केवी नया फिडर का ब्रेकर पास हो चुका है जो अगले कुछ समय में होने वाला है।
Leave a comment