Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्यों मारी पिता-पुत्र को गोली, हत्यारे ने पुलिस को बताई वजह

आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर-चपरी गांव के बीच शनिवार की भोर में लगभग 4.30 बजे पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दौरान उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन लोगों के पास से अवैध असलहा, कारतूस व मोटर सायकिल बरामद हुई है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि रसीद व उसके परिवार से हमारी काफी वर्षों से व्यवसायिक प्रतिद्वन्दता चली आ रही है। सरदहां बाजार में हम दोनों लोगों की आमने सामने कपड़े की दुकान व मकान है जिसको लेकर यह विवाद चला आ रहा है पिछले साल रसीद व उनके लड़कों ने हमें तथा हमारी माँ को बुरी तरह से मारा पीटा था जिसके सम्बन्ध में हमने थाना महराजगंज पर मुकदमा कायम कराया था जिसमें रसीद व उनके लड़के जेल गये थे तथा 3 महीने बाद जेल से जमानत पर छूट कर आये जिससे झगडा फसाद होने की वजह से हमने उनके सामने स्थित अपनी दुकान बन्द कर दी थी और तभी से हमारी मां के साथ किये गये मारपीट का बदला लेने के लिये योजना बनायी थी। इसीलिये बाजार के दूसरे मकान में माँ व दोनों बहनें रह रही थी जबकि पिता, बड़े भाई पवन व पंकज आजमगढ़ में मकान लेकर रह रहे थे। विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच में वादी द्वारा फायरिंग करते हुये सनी कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी भीलमपुर थाना महराजगंज की पहचान की गयी। अभियुक्त सनी कुमार के घर पूछताछ करने पर उसकी मां ने बताया कि वीडियो में दिखायी दे रहा युवक मेरा पुत्र है तथा एक अन्य व्यक्ति उसका दोस्त देवव्रत कुमार उर्फ साहिल पुत्र शिवकुमार निवासी चौकन्ना पुरषोत्तम थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ है। उपरोक्त दोनो अभियुक्त घटना के दिन से फरार है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh