Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामूहिक विवाह में 40 जोड़े हुए एक दूसरे के सँग,वर वधु को आशीर्वचनों के साथ साथ पर्यावरण सँरक्षण का संकल्प दिलाते हुए पौधरोपण वितरित

सुल्तानपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को पंडित लालता प्रसाद पब्लिक स्कूल हरीपुर में 40 जोडे मंत्रोच्चारण के साथ शादी के बंधन में बंधे। सामूहिक विवाह में कुल 51 जोड़ो का विवाह होना था। शादी के बाद  जोड़े एक दूसरे का साथ निभाने की शपथ लिए। सामूहिक विवाह में आचार्य शिवपूजन पाँडेय, पँ. प्रशांत पाँडेय व पँ. नीरज पाँडेय द्वारा सस्वर मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से दूल्हा और दुल्हन ने फेरे लिए। इस मौके पर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक डॉ. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता बढ़ती है। श्री मिश्र ने कहा कि संस्कार से ही एक सुव्यवस्थित संस्कारित समाज का निर्माण हो सकता है। डॉ मिश्र ने वर वधु को आचार, विचार, संस्कार व सनातन का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शासन समाज के गरीब तबके के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने नवयुगलों को शुभकामनाएं प्रदान किया। बीडीओ गौतम कृष्ण यादव ने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद के हित में विकास विभाग निरंतर सक्रिय है। प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र ने कहा कि योगी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर उन्नति कर  रहा है। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा व भविष्य के लिए भाजपा निरन्तर कार्य कर रही है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रितेश दूबे, जगदम्बा उपाध्याय, आत्माराम मिश्र, अमरीश मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौबे, देवेन्द्र उपाध्याय, अँकित पाँडेय, रितेश उपाध्याय, धर्मेंद्र जायसवाल, नरेन्द्र सिँह, शिवकुमार, अन्तिम मिश्र, दीपेश सिँह, जितेंद्र पाल आदि ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में एडीओ समाज कल्याण मुदित शंकर, एडीओ पंचायत दिनेश चंद श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी अजय चौरसिया, सचिव रामप्रवेश शाही, प्रधान सुरेंद्र यादव, लालचंद मौर्य, मधुसूदन सिंह, सँजय मिश्रा, सोनू सिँह, डीके तिवारी,  राम दवर, सुनील सिँह, विजय शंकर श्रीवास्तव, जितेंद्र उपाध्याय, राम सिँह, इन्द्रमणि मिश्र, ओमप्रकाश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। सँचालन विक्की वर्मा ने किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हरीपुर ग्राम पंचायत की महिलाओं ने मँगल गीत गाकर वर वधू को आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर वर-वधू को पर्यावरण संरक्षण का सँकल्प दिलाते हुए एक एक फलदार पौधा वितरित किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh