Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एक सप्ताह से मुकदमा दर्ज न होना कप्तानगंज पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल

कप्तानगंज बस्ती- बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अर्न्तगत कप्तानगंज चौराहे पर NH - 28 से सटा एसबीआई एटीएम मशीन लगा है । पीड़ित हरि ओम यादव  दिनांक - 12-0-6 -2023 को कप्तानगंज NH - 28 चौराहे पर एसबीआई ATM मशीन पर समय लगभग - 02 बजे पैसा निकालने के लिए गया था । ATM मशीन से पैसा निकालते समय प्रार्थी के पीछे दो आदमी खड़े थे और पैसा निकालते समय हमारा पिन नंबर देख लिए थे । ATM मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण प्रार्थी का पैसा ATM मशीन से पैसा नहीं निकल पाया था । बल्कि पीछे खड़े एक आदमी ने कहा कि ATM कार्ड लाओं चेक करते हैं कि पैसा क्यों नहीं निकल रहा है । अज्ञात आदमी ने प्रार्थी के ATM कार्ड को लेकर ATM कार्ड हेराफेरी कर लिया और हर्रैया थाने के अर्न्तगत महराजगंज बाजार में एसबीआई ATM मशीन से 10- 10 हजार रुपये दो बार में निकाल लिया । प्रार्थी का जब एसबीआई ATM मशीन कप्तानगंज से पैसा नही निकला तो प्रार्थी ने CSP हरैया से पैसा निकालने के लिए गया तो पता चला कि खाते से 10-10 हजार रुपये दो बार में निकल चुका है । तो अपने पास ATM कार्ड देखा तो पता चला कि ATM कार्ड बदल गया है । प्रार्थी ने दिनांक - 13-06-2023 को भारतीय स्टेट बैंक चिलमा बाजार जा कर खाते का स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ATM कार्ड हेराफेरी करके महराजगंज बाजार में स्थित एसबीआई ATM मशीन से 10- 10 हजार रुपये करके दो बार में बीस हजार रुपये निकाला गया था । पीड़ित हरि ओम यादव ने दिनांक - 12-06-2023 को शाम को कप्तानगंज थाने पर तहरीर दिया था और प्रभारी निरीक्षक रोहित उपाध्याय से सारी घटना की जानकारी दिया था लेकिन अद्यतन तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नही हुआ है । महराजगंज चौकी प्रभारी सर्वेश चौधरी ने कहा कि जिस एटीएम से पैसा निकला है वह एरिया हरैया थाना क्षेत्र में आता है इसकी सूचना हरैया थाने पर दीजिए । पीडित ने हरैया थाने पर तहरीर देने के लिए गया था हर्रैया प्रभारी निरीक्षक विनय पाठक ने कहा कि घटना कप्तानगंज थाने की है मुकदमा हरैया थाने में नही लिखा जाएगा । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से न्याय की गुहार लगाई है । एक सप्ताह बीतने के बाद भी कप्तानगंज पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया न तो कोई जांच किया । कप्तानगंज पुलिस की कार्य शैली की चर्चा पूरे जिले में तेज हो गयी है । पीड़ित हरि ओम यादव न्याय के लिए दर - दर भटक रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh