Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जय ज्ञान FPO और स्काउट गाइड की तरफ से लगाया गया निःशुल्क जल प्याऊ शिविर

सुल्तानपुर : जनपद सुल्तानपुर के रेलवे स्टेशन पर जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO) व जय ज्ञान ऊर्जा फाउंडेशन जय ज्ञान नगर उनुरखा अखण्ड नगर सुल्तानपुर और भारत स्काउट और गाइड सुल्तानपुर द्वारा निःशुल्क जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया जहां पर स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्री और रेलवे कर्मचारी और दूर दराज सफर करने के लिए प्यास से व्याकुल जनता की प्यास बुझाने के लिए एक पहल चलाई जा रही है जल प्याऊ शिविर के तीसरे दिन जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) और जय ज्ञान ऊर्जा फाउंडेशन जय ज्ञान नगर उनुरखा अखण्ड नगर सुल्तानपुर के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि जल है तो जीवन है,जीवन है तो पर्यावरण है,पर्यावरण से ये धरती है और इस धरती से हम सब हैं यह बातें कहते हुए उन्होंने कहा कि भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित जल प्याऊ शिविर का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय और ऊर्जावान है उन्होंने कहा कि जय ज्ञान ऊर्जा फाउंडेशन (NGO)जय ज्ञान नगर उनुरखा द्वारा छोटा सा सहयोग किया जा रहा है आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में जय ज्ञान एफपीओ और जय ज्ञान ऊर्जा फाउंडेशन निरंतर जन सहभागिता कार्यक्रम में अपना सहयोग और योगदान प्रदान करता रहेगा उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए हर प्लेटफार्म पर सार्वजनिक शीतल जल की टंकी लगाई गई हैं पर वो चल नहीं रहे हैं ऐसे में लगाया गया निःशुल्क जल प्याऊ शिविर यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक है ट्रेन जैसे ही रुकती है लोग बोतल लेकर दौड़ पड़ते हैं पानी भरने के लिए और जल प्याऊ शिविर का बैनर उन्हें जब निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराता है तो यात्रियों के चेहरे खिल उठते हैं  इस मौके पर जय ज्ञान ऊर्जा फाउंडेशन के सहयोगी राजकुमार गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त स्काउट गौरव सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त संगठन स्काउट कान्ति सिंह , गाइड महेंद्र कुमार वर्मा,ट्रेनिंग काउंसलर कविता वर्मा समेत अन्य स्काउट और गाइड मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh