Education world / शिक्षा जगत

बी एड विभाग ने एनसीटीई की जनभागीदारी गतिविधि के तहत पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई

सुल्तानपुर। भारत ने शांति और सदभाव के एक मजबूत संदेश के साथ जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) ने जनभागीदारी गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करने की पहल की है और भारत के सभी शिक्षकों तथा शिक्षा संस्थानों को जून के महीने में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के परिप्रेक्ष्य में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुल्तानपुर के बी एड विभाग ने जनभागीदारी गतिविधियों की एक श्रृंखला के कार्यक्रमों का आयोजन का निश्चय किया। इसके अंतर्गत बी एड विभाग द्वारा एक वर्कशॉप, स्लोगन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रदर्शनी, रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम कराना तय हुआ। इसी कड़ी में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जनभागीदारी के रूप में बी एड विद्यार्थियों के अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में बी एड प्रथम वर्ष एवं बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस  पेंटिंग प्रदर्शन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उप प्राचार्य प्रो निशा सिंह, डॉ मंजू ठाकुर, डॉ नीतू सिंह शामिल हुई । प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी के साथ निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की पेंटिंग्स का सूक्ष्म निरीक्षण किया और विभिन्न सवाल किए जिसका प्रतिभागियों ने जवाब दिया। निर्णायक मंडल के सामुहिक निर्णय के आधार पर बी एड द्वितीय वर्ष की कोमल जायसवाल और बी एड प्रथम वर्ष की प्रगति श्रीवास्तव को प्रथम स्थान , बी एड द्वितीय वर्ष की कीर्ति सिंह एवं वैशाली सिंह को द्वितीय स्थान, बीएड द्वितीय वर्ष की प्रगति पाण्डेय एवं बी एड प्रथम वर्ष की वैशाली सिंह को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। बीएड द्वितीय वर्ष की हेमलता यादव और सौरभ तिवारी को सांत्वना पुरस्कार हेतु चुना गया। इस अवसर पर  आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार,डॉ अभय सिंह, बी एड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह, डॉ कल्पना सिंह, शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह,डॉ अखिलेश सिंह, सुनील त्रिपाठी, डॉ संतोष अंश,अभिषेक शुक्ला, दिलीप सिंह, विजय कुमार सिंह , विष्णु  पाल, अभिषेक सिंह, तथा बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विभाग द्वारा तय किया गया कि सभी स्थान पाने वालों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh