Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चोरी और छीनैती की घाटना को लेकर अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी दफ्तर पर प्रदर्शन

सुल्तानपुर कादीपुर। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक की कार्य शैली एवं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी ,छिनैती व आपराधिक घटनाओं से नाराज स्थानीय पत्रकारों एवं अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के के तिवारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित  सात सूत्रीय ज्ञापन क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा एवं नायब तहसीलदार अनिल कुमार श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से सौंपा गया।                                 

    सोमवार को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जे वी एम इंटर कॉलेज बुढ़ाना  में लगातार दो महीने के अंदर चार बार चोरियों हुई किंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। चोरी का खुलासा करते हुए  चोरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। निष्क्रिय कोतवाल को तत्काल कोतवाली से स्थानांतरित करने एवं पत्रकार आनंद कुमार तिवारी ग्राम अलीपुर कापा थाना अखंड नगर एवं उनके परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे को समाप्त किए जाने की मांग की गई है। पत्रकार मूलचंद त्रिपाठी की जमीन पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश  के बावजूद भी थाना अखंड नगर अवैधानिक ढंग से   अवैध निर्माण कराया जा रहा है ।संबंधित थानाध्यक्ष के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने एवं विजेठुआ धाम में दो महिलाओं के सोने की चैन छीनने वाले चोरों को  पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया था। जिन्हें प्रभारी निरीक्षक कादीपुर ने  छोड़ते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित महिलाओं को डांट कर थाने से भगा दिया गया तहसील परिसर से आए दिन बाइकों की चोरी हो रही है ।बाइक चोरी को कोतवाली पुलिस संज्ञान में नहीं ले रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र में आए दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ज्ञापन देने के पूर्व पत्रकार एवं अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय से नारे लगाते हुए पटेल चौक तक पैदल मार्च किया। उसके बाद वापस आकर क्षेत्राधिकारी एवं नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके तिवारी, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पांडे, पूर्व अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन विनोद श्रीवास्तव, तहसील पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी, सचिव प्रदीप दुबे, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम चंद्र श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राम विनय सिंह, महामंत्री विजय गिरी, आनंद तिवारी, जय कृष्ण पांडे, उमाकांत तिवारी एडवोकेट, अखिलेश जयसवाल, सचिंद्र गुप्ता, संदीप अग्रहरी, अरविंद कुमार तिवारी ,सूर्य प्रकाश तिवारी, वेद प्रकाश पाठक, जय कृष्ण पांडे एडवोकेट ,धर्मराज द्विवेदी एडवोकेट, हरिश चंद श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार अग्रहरी, संजय कुमार सिंह एडवोकेट, सहित अनेक अधिवक्ता एवं पत्रकार मौजूद रहे ।धरने का संचालन केशव प्रसाद मिश्र ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh