बारह सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना
जौनपुर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले डा.उपेंद्र प्रताप सिंह जिलाअध्यक्ष रा.कर्मचारी संयुक्त उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना /ज्ञापन कलेक्ट्रेट परिसर मे दिया गया।अध्यक्षीय उद्भवोधन मे डा उपेन्द्र ने कहा पुरानी पेंशन जल्द बहाल हो इसके अलावा कोई भी शर्त मंजूर नही।संजय सिंह जिलाध्यक्ष यूटा जौनपुर द्वारा समस्त शिक्षकों की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली हेतु हर स्तर तक संघर्ष करने का संकल्प लिया ।जिला उपाध्यक्ष चन्द्रेश यादव द्वारा अपने ओजस्वी भाषण से पुरानी पेंशन सहित 12 सूत्री माँगो की बहाली की मांग उठाई।जिला प्रवक्ता डा.हेमन्त सिंह जिला मंत्री यूटा लक्ष्मी नारायण तिवारी, प्रमोद शुक्ला अध्यक्ष यूटा शाहगंज, आनन्द सिंह अध्यक्ष मछली शहर,श्री कृष्ण पाण्डेय अध्यक्ष करंजाकला, शैलेंद्र सिंह पशु चिकित्सा संवर्ग ,डिप्लोमा फार्मासिस्ट डा.मनोज तिवारी चतुर्थ श्रेणी संवर्ग से राम आसरे यादव संयोजक सफाई कर्मचारी संघ,रोडवेज कर्मचारी संवर्ग से दीनानाथ यादव व रविंद्र पाण्डेय, लैब टेक्नीशियन से अली अहमद खाँ ,होम्योपैथ संवर्ग , से सभी वक्ताओं ने संबोधन किया।उक्त अवसर पृ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष यूटा मिथिलेश द्विवेदी, डा.आशीष सिंह, मनोज सिंह मंत्री बरसठी ,परदेशी बरसठी,डा.ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, रविंद्र नाथ सिंह, यशवंत सिंह, चन्द्र मणि मिश्रा, कमला प्रसाद पाण्डेय संरक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।समस्त कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश मिश्रा जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर ने किया।कार्यक्रम स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर सभा समाप्त करायी,आये हुए सभी साथियों का आभार सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा ज्ञापित किया गया।
Leave a comment