Accidental News / दुर्घटना की खबरें

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, अब तक 13 लोगों की मौत...25 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

13 Dead, 25 and moreover Injured As Bus Falls into Ditch in Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार तड़के एक निजी बस खाई में गिरने से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस और बचाव दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को करीबी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया.


महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए. रायगढ़ के एसपी ने कहा कि मौके पर बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि पुराने मुंबई-पुणे हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस हाइवे पर बोरघाट में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई. ये बस पुणे से मुंबई आ रही थी. बस में कुल 40-45 यात्री सवार थे. बताया गया कि ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूटने के चलते ये बड़ा हादसा हुआ. मौके पर रेस्क्यू टीम और रायगढ़ की पुलिस पहुंच गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में ये हादसा पुणे-रायगढ़ बॉर्डर पर हुआ. शनिवार तड़के शायद इस बस के ड्राइवर का नियंत्रण बस पर से खत्म हो गया और खाई में गिर गई. ये बस पुणे के पिंपल गुराव से गोरेगांव जा रही थी. हादसे के वक्त बस में करीब 45 यात्रियों में से ज्यादातर हो चोटें आईं हैं. रायगढ़ एसपी सोमनाथ घार्गे ने मीडियो को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तत्काल ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया. जिस जगह पर ये भीषण दुर्घटना हुई, उसके पास सड़क के किनारे एंबुलेंस और पुलिस वाहन खड़े देखे गए.गौरतलब है कि महाराष्ट्र के आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के आंकड़ों के मुताबिक राज्य ने 2022-23 में 33,069 सड़क दुर्घटनाओं की सूचना दी है. जिसके कारण 14,883 लोगों की मौत हुई और 27,218 लोग घायल हुए. जबकि इसके विपरीत मुंबई में सड़क हादसों में कमी आई है. 2022-23 में मुंबई में 1,773 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 272 लोग मारे गए और 1,620 अन्य घायल हुए. पिछले साल (2021-22) मुंबई में 2,214 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 387 लोगों की मौत हो गई थी और 1,944 लोग घायल हो गए थे. जहां महाराष्ट्र में पिछले साल की तुलना में इस साल सड़क दुर्घटनाओं में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं मुंबई में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh