Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दो सफाईकर्मी किए गए निलंबित, मस्टररोल पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तनख्वाह निकालने का आरोप

आजमगढ़। मस्टररोल पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फरवरी महीने की तनख्वाह निकालने के आरोप में दो सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने शनिवार को कार्रवाई के बाद दोनों निलंबित कर्मचारियों को ब्लॉक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि सफाईकर्मी निर्मला देवी अजमतगढ़ ब्लॉक के शाहपुर नेवादा गांव में तैनात थीं। सहायक विकास अधिकार (पंचायत) ने 27 मार्च को शाहपुर नेवादा गांव का निरीक्षण किया था। इस दौरान पंचायत भवन के पास कूड़े-करकट का ढेर मिला। कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी गंदगी मिली। लोगों ने बताया कि सफाईकर्मी निर्मला देवी ड्यूटी पर कभी नहीं आती हैं। इस आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसी क्रम में बरदह क्षेत्र में ठेकमा ब्लॉक के खम्हौली गांव में सफाईकर्मी सिराज अहमद को तैनात किया गया था। आरोप है कि उसने ड्यूटी किए बगैर मस्टर रोल पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फरवरी महीने की तनख्वाह निकाल ली। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर उसे निलंबित कर दिया गया। दोनों निलंबित सफाईकर्मियों को ब्लॉक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh