Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अब तक 1.72 हजार से अधिक बेरोजगारों को मिला रोजगार : यूपी

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में सेवायोजन कार्यालयों द्वारा वृहद रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने के लिए बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को सेवायोजन पोर्टल े अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना आवश्यक है।
सेवायोजन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवायोजन एवं आई०टी०आई० के संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक प्लेसमेन्ट कम्पनियों व रोजगार देने वाले अधिष्ठानों को एक ही स्थान पर एकत्र कर अधिकाधिक रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों व आई०टी०आई० पासआउट अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त कराये जा रहे हैं। एक अप्रैल, 2022 से जनवरी, 2023 तक 1536 रोजगार मेलों के माध्यम से 1,72,291 अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh