Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह

सुल्तानपुर कादीपुर ।पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्र की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध श्रीरामकथा वाचक डॉक्टर मदन मोहन मिश्र ने कहा कि पंडित जी ने सदैव शुचिता पूर्ण राजनीति कर समाज में एक नया आदर्श स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पंडित जी ने अयोध्या में रामायण मेला की शुरुआत तथा हरि की पैड़ी का निर्माण कर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब राजनीति से आम जनमानस ना केवल ऊब रही है बल्कि इसका उद्देश्य ही समाज को तोड़ने का हो रहा है उस परिस्थिति में पंडित जी ने राजनीति को समाज को जोड़ने का माध्यम बनाया और बताया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामार्य पाठक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्रीपति मिश्र प्रदेश के ही नहीं देश के ऐसे बड़े राजनेताओं में गिने जाते थे जिनका सम्मान प्रत्येक दल व व्यक्ति करता था। पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने कहा कि पंडित जी राजनीति के अजातशत्रु थे, उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन काल में ना केवल सभी दलों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया बल्कि निष्पक्ष भावना से समाज का विकास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित लक्ष्मी कांत मिश्र, श्रीनेत्र तिवारी, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह आदि ने कहा कि श्री मिश्र ने पूरे भारत में सुल्तानपुर जनपद का मान बढ़ाया था। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद मिश्र ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पँडित जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया। पुण्य तिथि के अवसर पर 300 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में अनिल तिवारी, इंद्र पति मिश्र, विनोद तिवारी, अमरीश मिश्र, पवन मिश्र, अँकित पाँडेय, धीरेंद्र सिंह सोमवंशी, राजमणि दुबे, रितेश उपाध्याय, वँश बहादुर सिंह, मुख्तार अहमद, देवेंद्र उपाध्याय, दिलीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh