Latest News / ताज़ातरीन खबरें

एल एंड टी फाइनेंशियल लिमिटेड में पचीस छात्रों को मिली नौकरी , रायल इनफील्ड में 30 छात्राओं को मिलेगी जॉब

- राणा प्रताप पीजी कालेज में लगा रोजगार मेला 
- विद्यार्थियों को बताये गये नौकरी पाने के गुर 
सुलतानपुर। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय , नेशनल कैरियर सर्विस व उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 25 छात्रों को नौकरी मिली व 30 छात्राओं को शार्ट लिस्ट किया गया। 
यहां संगोष्ठी कक्ष में आयोजित ओरिएंटेशन एवं काउंसलिंग कार्यक्रम में जानकारी देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मॉडल कैरियर सेंटर की हेड कंचन पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बायोडाटा बनाने व इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने के गुर बताए। नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन के जितेंद्र सोनकर ने सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण का तरीका बताया।
रोजगार मेला में आई लार्सन एंड टर्बो कंपनी के अवनीश और अमन ने कंपनी के कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी। 
स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने महाविद्यालय में संचालित रोजगार परक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।  
संचालन आईक्यूएसी के निदेशक इंद्रमणि कुमार ने किया।
महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आलोक कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में लार्सन एंड टर्बो फाइनेंस,एल एंड टी कांसट्रेक्शन कम्पनी व रायल इनफील्ड कंपनी के प्रतिनिधियों ने लगभग 400 पंजीकृत विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें एल एंड टी फाइनेंशियल लिमिटेड में पचीस छात्रों को नौकरी दी गई। रायल इनफील्ड ने पचास छात्राओं को जॉब के लिए संक्षिप्त सूचीबद्ध किया है। इसमें से अभिभावकों की स्वीकृति मिलने पर 30 छात्राओं का अंतिम चयन किया जाएगा।
समारोह में सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी दिनकर कुमार , असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील त्रिपाठी, डॉ.शांतिलता कुमारी, डॉ.मंजू ठाकुर, डॉ.विवेक सिंह, डॉ.नीतू सिंह , डॉ.शिशिर श्रीवास्तव , बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh