जनपद की सड़कों के लिए सीएम योगी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का बड़ा पैकेज, 30.82 किलोमीटर सड़क नवनिर्माण के लिए 1846.45 लाख की स्वीकृति
सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा अखिलेश कुमार मिश्र का प्रस्ताव हुआ पारित
आजमगढ़। जनपद के विकास को गतिशील बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सड़कों के नव निर्माण के लिए 1846.45 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को सीएम योगी आदित्यनाथ व पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस बजट से जनपद की कई सड़कों पर नव निर्माण का कार्य किया जाना है। बता दे कि सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा अखिलेश कुमार मिश्र सहित अन्य नेताओं द्वारा जनपद की सड़कों के नव निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिनमें सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अखिलेश कुमार मिश्र के प्रस्ताव पर मेहनगर विधानसभा की 16 सड़कें, जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के प्रस्ताव पर सगड़ी विधानसभा की 4 सड़कें व भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय के प्रस्ताव पर निजामाबाद की एक सड़क तथा सपा विधायक विधानसभा अतरौलिया संग्राम यादव के प्रस्ताव पर अतरौलिया की एक सड़क के नव निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
बता दें कि करीब 1 सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की 19 बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए 3123 लाख रूपए का बजट स्वीकृत किया था। इस बजट से जिले की 110 किलोमीटर से अधिक की सड़कों की मरम्मत की जानी है। 4 अगस्त के अपने आजमगढ़ दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के विकास की धारा से जोड़ने की बात कही गई थी। जिस के क्रम में उन्होंने जिले के पदाधिकारियों से प्रस्ताव मांगने के साथ ही अधिकारियों को भी जिले के विकास कार्यों में बढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया था।।
Leave a comment