पदोन्नत कारापालों एवं नवनियुक्त उप कारापालों को तैनाती प्रदान कर दी गयी है- धर्मवीर प्रजापति
लखनऊ: प्रदेश के कारागार एवं होमगार्डस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि 16 नवनियुक्त उप कारापालों की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही विभाग में कार्यरत पांच उप कारापालों को कारापाल के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। उन्होने बताया कि इन नव नियुक्त कारापालों एवं पदोन्नत कारापालों को पद रिक्तता के आधार पर तैनाती प्रदान की गयी है। इस संबंध में आवश्यक आदेश विशेष सचिव कारागार श्री राजेश कुमार राय की ओर से 07 नवम्बर, 2022 को जारी कर दिया है।
धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि इन नव नियुक्त कारापालों एवं उप कारापालों की तैनाती से जेल प्रशासन के कार्यों में सुगमता आयेगी और उप कारागार का अनुशासन भी बेहतर होगा। उन्होने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता एवं निष्ठा से करे। जिससे विभाग का मान-सम्मान बढ़े।
नवनियुक्त कारापालों में से श्री अमरजीत सिंह को जिला कारागार उन्नाव, सुरेश बहादुर सिंह को जिला कारागार लखनऊ, कमलेश किशोर मिश्रा को जिला कारागार ललितपुर, श्री राम नरेश को जिला कारागार आजमगढ़ एवं जीवन सिहं को जिला कारागार बरेली में तैनाती प्रदान की गयी है। इसी प्रकार नवनियुक्त उप कारापालों गौरव कुमार को जिला कारागार सोनभद्र, ऋषि राज राय को जिला कारागार लखनऊ, अजित कुमार सिहं को जिला कारागार सुल्तानपुर, कार्तिकेय गुप्ता को जिला कारागार देवबन्द, सुश्री रतन प्रिया को जिला कारागार वाराणसी, निखिल श्रीवास्तव को जिला कारागार अलीगढ़, सौमित्रदेव त्रिपाठी को केन्द्रीय कारागार बरेली, अंकित कुमार को जिला कारागार आजमगढ़, मैत्रीय शर्मा को जिला कारागार उन्नाव, सुमरा अंसारी को जिला कारागार सीतापुर, पूजा मिश्रा को जिला कारागार मेरठ, स्मिता भाटिया को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़, विशाल मद्वेशिया को केन्द्रीय कारागार आगरा, शिखर को केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रवीण सिंह को जिला कारागार मुरादाबाद एवं तेजपाल को जिला कारागार एटा को उप कारापाल के पद पर तैनाती प्रदान की गयी है।
Leave a comment