Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पूर्व बसपा एमएलए के कर्मचारियों के खाते में करोड़ों रुपए जांच में पकड़ी गई बड़ी हेराफेरी, भैंस की सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का भुगतान

आगरा। आगरा के सबसे बडे़ मीट कारोबारी पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की फर्म एमएचए ग्रुप पर मंगलवार को भी आयकर विभाग की जांच शाखा की कार्रवाई जारी है। जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। पूर्व विधायक की कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के नाम पर खाते खुलवाकर उसने करोड़ों रुपए के लेनदेन किए जा रहे थे। विभाग ने ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया है। देश में तीसरे नंबर के फ्रोजन मीट सप्लायर एमएचए ग्रुप के विभिन्न राज्यों में 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की पड़ताल चल रही है। इसमें राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, कानपुर, उन्नाव में शनिवार और रविवार को जांच चलती रही। आगरा में भी बंसल नगर, एमजी रोड पर ग्लोरी प्लाजा, ताजगंज, शहीद नगर, विभव नगर, कुबेरपुर आदि ठिकानों पर सर्वे चल रहा है। मंगलवार को भी टीम जांच कर रही है।
आयकर विभाग की टीम को जांच में एक बड़ा मामला मिला है। पूर्व विधायक भुट्घ्टो की कंपनी में काम करने वाले मंटोला निवासी इसरार के खाते में करोड़ों रुपए मिले हैं, जबकि खाता संचालक की आर्थिक स्थिति चौंकाने वाली है। सोमवार रात को आयकर विभाग की टीम पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मंटोला स्थित मुंडापाड़ा कर्मचारी के घर पूछताछ को पहुंची। मगर, स्थानीय लोगों ने विरोध कर हंगामा कर दिया। इस कारण टीम कर्मचारी के घर दो दिन में पूछताछ के लिए हाजिर होने का नोटिस चस्पा कर लौट आई।
जांच टीम का मानना है कि इसरार की तरह और भी कई कर्मचारी हो सकते हैं, जिनके नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाए गए हैं। इन खातों से भैंस सप्लाई के नाम पर करोड़ों का भुगतान होता है। जांच टीम अब पता लगाने में लगी है कि इन खातों को कौन संचालित कर रहा है। इन खातों में जो भी धनराशि ट्रांसफर हुई है, उसे नगद में निकल लिया गया है पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो वर्ष 2007 में छावनी विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव जीता था। 2007 से 2012 तक प्रदेश में बसपा की सरकार रही। मायावती मुख्यंत्री रहीं। बताया जाता है कि जुल्फिकार अहमद बसपा सुप्रीमो का काफी करीबी था। उस समय बसपा के बडे़ मुस्लिम नेता नसीमउद्दीन सिद्दीकी से भुट्टो की बहुत नजदीकी रहीं। भुट्टे के विधायक बनने के बाद उसका फ्रोजन मीट का कारोबार तेजी से बढ़ा। आगरा में छलेसर पर स्लाटर हाउस के बाद अलीगढ़ में भी स्लाटर हाउस खोला था। बसपा के पांच साल के कार्यकाल में भुट्टो ने प्रदेश में कई जगह अपने काम को विस्तार दिया।
जांच में टीम को कई प्रकार की वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। ग्रुप का 40 देशों में फ्रोजन मीट की सप्लाई है। मगर, बिजनेस संचालन में ग्रुप द्वारा मुनाफा काफी कम दिखाया गया है। विभाग इसकी जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार सप्लाई में बनने वाले बिल और लागत खर्च के बीच में अंतर को देखते हुए मुनाफे की राशि अधिक लग रही है। माना जा रहा है कि आय को कम दिखाने के लिए अनाप-शनाप खर्चे डाले गए हैं। इसकी जांच की जा रही है। बताया गया है कि ग्रुप के वेंडरों के यहां पर जांच में बड़ी मात्रा में नकदी भी मिली है। टीम को नकदी के संबंध में ब्योरा नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि जो नकदी मिली है, वो करोड़ों में है। आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि एमएचए ग्रुप में अन्य लोगों का निवेश तो नहीं है। वहीं, ग्रुप से संबंधित लोगों का रियल एस्टेट में निवेश की पड़ताल की जा रही है। इस नगदी का बैंक अकाउंट से मिलान किया जा रहा है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh