Latest News / ताज़ातरीन खबरें

दुर्वासा धाम का मेला,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा तीन दिवसीय नहान के मेले में मेलार्थियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़

फूलपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय नहान के मेले में मेलार्थियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पौराणिक स्थल दुर्वासा धाम क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में दुकाने जहां 1 हफ्ते पूर्व से ही लगनी शुरू हो गई वही नहान दर्शन वह मेला में उपस्थिति के लिए आए हुए लोग सोमवार के बटोर के साथ ही घटना शुरू हो गए और मंगलवार भोर से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने तमसा मंजूषा संगम पर डुबकी लगाई। महर्षि दुर्वासा धाम की तपोस्थली में ध्यान योग तप करते जहां साधु ऋषिगण नजर आए तो वहीं सामाजिक, पारिवारिक जीवन के मोहमाया में मेला रूपी बाज़ार के संसाधनों से आनंद प्राप्त करते मेलार्थी भी नजर आए। हालांकि चंद्रग्रहण के चलते सूतक एवं चंद्र ग्रहण के समय मंदिर के कपाट बंद रहे लेकिन अन्य समय दर्शन करने वालों की कतार लगी रही। कोरोना काल के बाधाओं से मुक्त हो कर इस साल जहां भारी भीड़ उमड़ रही थी वहीं दुकानदारों व्यवसायियों के लिए यह आर्थिक तौर पर एक अच्छा अवसर के रूप में देखी जा रही है। मेले में किसानी खेती , गृह उपयोगी वस्तुओं में हाथा (खेत में पानी पहुंचाने का साधन) की खास मांग रही। तख्त चौकी, कुर्सी , मेज, खाट,पलंग, बर्तन के दुकानों पर भीड़ थी ही साथ ही सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं की मीना बाजार कॉरिडोर में भारी भीड़ लगी हुई थी। खास मिठाई खजला की बिक्री और चुटहिया जलेबी के साथ चाट,फुल्की, चाईनीज फ़ास्ट फ़ूड की दुकानों पर स्वाद के शौकीनों के भीड़ वा मुंडन संस्कार, करहिया प्रसाद चढ़ाने वालों की भीड़ रही । वाहन साइकिल स्टैंड में हजारों वाहन,साइकिल तो खड़े हो रहे थे लेकिन फिर भी रास्ते में वाहनों के जाम लगे नजर आ रहे थे। वही भीड़ के बीच जेब चोर ,कतरों चेन स्नेचर महिलाओ के एंट्री होने से कई घटनाएं भी घटित हो गई लेकिन इसी बीच फूलपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के वा अन्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के पैनी नजर वा सूझ बूझ से इस तरह के ग्रुप से जुड़े दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर निजामाबाद, सरायमीर, आहिरौला थाना प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ महिला पुलिस बल और पीएसी पुलिस बल के जवान साथ ही फायर ब्रिगेड के जवान मेला क्षेत्र में तैनात रहे। नहान के बाद श्रद्धालुओं ने जहां गरीबों भिखारियों जरूरतमंदों को दान दीया वहीं झूला थिएटर, जादू, सर्कस, मौत का कुआं आदि का लुफ्त भी खूब उठाया। दुर्वासा धाम के दोनो पुलों पर भारी भीड़ के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है तो नदी में जल धारा प्रवाह में अशनान करने वालों के सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय पुलिस व कमेटियों के लोग सजग नजर आए, घाटों पर विशेष चौकसी बरती गई जनाना घाट पर मनचले किस्म के लोगों की उपस्थित को रोका गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh