पुल ,सड़क ,बिजली के काम में सुस्ती पर जताई नाराजगी
सुल्तानपुर जिले में 50 लाख रुपए से अधिक धनराशि की परियोजनाओं का कार्य सुस्त मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई है ।समीक्षा के दौरान उन्होंने समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है विकास भवन में मंगलवार को डीएम रवीश गुप्ता ने विकास कार्यों की समीक्षा की समीक्षा में सेतु सड़क बिजली जल जीवन मिशन समेत अन्य बड़ी परियोजनाओं के कार्य धीमें मिले ।इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया एक सेतु के निर्माण को लेकर बार -बार अलग-अलग वजह बताए जाने पर लोक निर्माण विभाग के प्रति नाराजगी जताई उन्होंने एक सेतु की निर्माण को लेकर बार की धनराशि की मांग के लिये शासन को दोबारा पत्र भेजने व सिंचाई विभाग को नहराें में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया बिरसिंहपुर का 100 बेड हॉस्पिटल जल्द शुरू करने के लिए सीडीआे को सामान का प्रबंध करने का निर्देश दिया है । बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे ।
Leave a comment