Latest News / ताज़ातरीन खबरें

गोंण्डा में नशीला गोलियों के जखीरे के साथ तीन गिरफ्तार, आनलाइन विदेशों में करता था आपूर्ति

गोंण्डा। एसपी आकाश तोमर के निर्देश के क्रम में जनपदीय साइबर/सर्विलांस सेल व कोतवाली नगर पुलिस को नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर गोण्डा लखनऊ रोड स्थित एक एजेन्सी के पास दिनांक 29.अक्टुबर को रात्रि करीब 12.30 बजे हुण्डई वरना कार से अब्दुल हादी, अब्दुल बारी, विशाल श्रीवास्तव को नशीली गोलियों का लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार करते गिरफ्तार किया गया, जिसमें अब्दुल हादी के पास से नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ जिसे उसके द्वारा बतौर सैम्पल अपने पास रखकर उनकी फोटो अपने ग्राहकों को भेजता था। अब्दुल हादी के पकड़े जाने से नशीली गोलियों के अन्तर्राष्ट्रीय साइबर रैकेट की कार्य प्रणाली व अन्य कई जानकारी प्रकाश में आयी है जिसके सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा के निर्देशानुसार अग्रिम प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रयास किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोगः
01- मु0अ0सं0 768/2022 धारा 419,420 IPC व 66 IT एक्ट व 12/24 NDPS Act व धारा 8/21 NDPS Act थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.अब्दुल हादी पुत्र अब्दुल मोईज उम्र 30 वर्ष निवासी खान कॉलोनी निकट जिगर इण्टर कॉलेज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
2.अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल मोईज उम्र 24 वर्ष निवासी खान कॉलोनी निकट जिगर इण्टर कॉलेज थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
3.विशाल श्रीवास्तव पुत्र ओमदेव श्रीवास्तव उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रिसिहा पुरवा विभूतिखण्ड गोमती नगर लखनऊ

बरामदगीः
01.प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्रासेफ 54 पत्ता (540 टैबलेट)
02. एक अदद लैपटाप
03. चार अदद एंड्राइड मोबाइल
04. 01 अदद हार्ड डिस्क
05. 04 अदद ए0टी0एम0 कार्ड
06. 01 अदद पैन कार्ड
07. 01 अदद आधार कार्ड
08. 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस
09. 02 अदद मेडिकल विजिटिंग कार्ड
10. 02 अदद वोटर आई0डी0 कार्ड
11. एक अदद सफेद कार नं0 UP 32 DN 9087 हुंडई वर्ना
12. एक अदद लेदर पर्स 
13. जामा तलाशी के 3800 रूपया नगद
गिरफ्तारी का स्थान दिनाँक व समय
एक एजेन्सी के सामने लखनऊ रोड़ पर सड़क के किनारे खाली स्थान  थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, दिनांक 30 अक्टूबर को समय 04.30 बजे 
अपराध करने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल हादी द्वारा अमेरिका व यूरोपीय देशों में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के बिक्री हेतु अपना ऐप  अकाउण्ट बनाकर ड्रग्स बायर और पिल्स प्रोवाइडर से सम्पर्क कर यह ऑनलाइन साइबर क्राइम प्रारम्भ किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा 3 वर्ष में ही लगभग 5 करोड़ रूपये का प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री आनलाइन तरीके से किया गया और करीब 2 करोड़ रूपये का लाभ प्राप्त किया गया । अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न ऐप्स से वर्चुअल नम्बर क्रिएट कर अपने मूल पहचान को छिपाते हुए उन वर्चुअल नम्बरों से व्हाट्सएप एकाउंट बनाकर व्हाइट पेज वेबसाइट से विदेशी कस्टमर्स का डेटा प्राप्त करते थे । प्राप्त डेटा के  माध्यम से कस्टमर्स/प्रोवाइडर से चैट/बात कर मांग के अनुसार लोकल वेण्डर्स से कस्टमर को प्रतिबंधित नशीली गोलियों की सप्लाई वहाँ के स्थानीय वेण्डर्स से कराते थे । इस तरह से उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों में ऐसे विदेशी नागरिकों व लोकल वेण्डर्स जिनका प्रतिबंधित नशीली दवाओं का स्टाक अमेरिका में उपलब्ध था उनका डाटाबेस तैयार कर लिया गया था और वे अभियुक्तगण के नियमित ग्राहक व विक्रेता बन गये थे जिससे प्रतिबंधित नशीली दवाओं का ऑनलाइन व्यापार व्यापक रूप से चल रहा था । विदेशी कस्टमर्स द्वारा अभियुक्तगणों को  एवं क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भारत में स्थित अभियुक्तगण के खातों में करते थे । गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल 
01- प्रभारी निरीक्षक नगर राकेश कुमार सिंह 
02- निरीक्षक संतोष कुमार सिंह आदि रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh