Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मऊ में छठ महापर्व की धूम श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को दिया अर्घ्य

मऊ : मऊ में महापर्व छठ के रंग में डूबा मऊ जगह-जगह घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को दिया अरधा,सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सतवि तिथि तक मनाया जाता है इस वर्ष छठ के पर्व की शुरुआत नहाया खाए के साथ हूं इसके बाद व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया
बताते चलें पर परदहा मील स्थित हनुमान मंदिर के पीछे पोखरे पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है।पर अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिये आस्था का शैलाब उमड़ पड़ा दर्जनो गाँवो की ब्रती महिलाएं नंगे पाँव लोक मंगल गीतो के साथ दिन मे तीन बजे से ही परदहा मिल  हनुमान मंदिर के पीछे पोखरे पर काफी संख्या में महिलाएं चल पड़ी तथा अपनी अपनी बेदियो पर फल फूल व नाना प्रकार  के व्यंजन के साथ छठ माता का विधिवत पूजन अर्चन करते हुए नदी की धारा मे सुपोली मे नारियल दिपक समेत आदि पकवान के साथ हाथ मे लेकर अस्ताचल गामी सूर्य की पूजा करते हुए सुर्यास्त तक अपलक निहारते हुए जल मे खड़ी रही तथा सुर्यास्त के बाद पुनः हाथ जोड़े यह प्रार्थना करती रही कि हे सुरज देव कल जल्दी आना हम ब्रती निमग्न हाथ जोड़े आपकी प्रतिक्षा मे खड़ी रहूंगी यही हाल क्षेत्र के तालाबो सरोवरो का भी रहा सिर पर दऊरी  लिये पुरूषों के साथ महिलाये मंगलगान करती हुई पहुँची तथा अरूण भगवान को अर्घ्य दिया  छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh