Latest News / ताज़ातरीन खबरें

क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित

कादीपुर, सुलतानपुर : अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद सुलतानपुर के तत्वावधान ई आर पी सिंह के संयोजन में कादीपुर स्थित यमुना पैलेस सभागार में क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन वरिष्ठ समाजसेवी रमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उन्नाव के पूर्व विधायक अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि आईपीएस अधिकारी आईजी होमगार्ड रणजीत सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आईपीएस पूर्व आईजी आरपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष सूर्यबली सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की एकता और अखंडता पर बल दिया। खचाखच भरे सभागार में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र को सुखी और समृद्धिशाली बनाने में हमारे समाज ने अपना जीवन समर्पित कर दिया।आज कुछ विसंगतियों के कारण हम हासिये पर होते जा रहे हैं। स्वाभिमान और सनातन संस्कृति हमारे समाज का पर्याय है। आक्रान्ताओ के हमले के बाद भी हमारी समृद्धि विरासत और संस्कृति जीवित रही।हमारा स्वाभिमान हमेशा बलशाली रहा।आज हम सब संकल्प लें कि हम सब अपने इतिहास को दोबारा हासिल करेंगे। अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ के पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय जाति नहीं जीवनशैली है।ये जीवन शैली राष्ट्र जागरण में अपनी जिम्मेदारियों का सम्यक निर्वहन करते हुए एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ दिशा देने का कार्य किया है। कार्यक्रम में सुल्तानपुर के जिला संरक्षक अवतार सिंह संरक्षक अमर बहादुर सिंह अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ आर पी सिंह फतेह बहादुर सिंह मेवपुर, अरविंद सिंह मलापुर, विजय सिंह कटसारी, इंजीनियर राम कमल सिंह, शैलेंद्र सिंह पिंटू, संजय सिंह एडवोकेट, रमेश सिंह गोपालपुर, विजय सिंह गुड्डू मामा, सुनील सिंह, शिवेंद्र सिंह, मोहित सिंह, सर्वेश सिंह, हवलदार सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh