11 या 12 को होगी जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता
सुल्तानपुर परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 11 व 12 नवंबर को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित होगी मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 28 व 29 नवंबर को बाराबंकी में होगा । जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए बीएसए ने 25 शिक्षकों एवं अनुदेशकों की ड्यूटी लगाई है ।प्रतिभागियों को निर्धारित प्रारूप पर चार प्रतियों में पात्रत जमा करनी हाेगी इसमें पासपोर्ट साइज की फोटो भी होगी आधार कार्ड विद्यालय के प्रवेश पंजिका की छायाप्रति जो प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी तथा व्यायाम शिक्षक से सत्यापित होगी।को ही मान्य किया जाएगा । प्रतिभागी खिलाड़ियों की ऊँचाई वजन उम्र का परीक्षण एक दिन पूर्व किया जाएगा
आयोजन के लिए बीएसए को अध्यक्ष जिलाक्रीड़ाधिकारी
को सचिव तथा एन आई एस प्रशिक्षण हैंडबॉल शिव करण सिंह व जनपद व्यायाम शिक्षक को समिति में सदस्य नामित किया गया है ।
इन अध्यापकों की ड्यूटी जनपदीय बालक्रीडा प्रतियोगिता में ग्राउंड निर्माण के लिए जिला व्यायाम शिक्षक और सभी ब्लॉक व्यायाम शिक्षक लगाए गए हैं इसके साथ ही शिक्षक मनोज कुमार सिंह ,ओमप्रकाश पाल , संजीव कुमार गुप्ता और संत शरण सिंह , रवि कांत त्रिपाठी को लगाया गया है ।
अनुदेशक आशुतोष यादव रितेश त्रिपाठी ,उमेश यादव
मो. इरफान ,अजय यादवऔर अजीत भारतीय को भी ग्राउंड निर्माण के लिए लगाया गया है ।
Leave a comment