Latest News / ताज़ातरीन खबरें

रामचरितमानस के वाचन व श्रवण से मिलता है मोक्ष - बाबा बजरंगदास

कादीपुर (सुलतानपुर)। नगर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के तीसरे दिन बाबा बजरंगदास ने प्रवचन करते हुए कहा कि रामचरित मानस के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। संसार दुखों का सागर है। प्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है, कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है। सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। उन्होंने ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। बाल व्यास सम्पूर्णानंद महराज ने कहा कि कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए ध्यानपूर्वक कथा सुनना चाहिए। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने किया। आलोक दूबे आशुतोष सिंह व परमानंद आदि की टीम ने संगीतमय भजन प्रस्तुत किया।
">

Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh