Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अंबारी के मेले में जमकर हुई खरीददारी, बच्चों ने मज़े से उठाया झूलो का आनंद

अंबारी/आजमगढ़ :  फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में शुक्रवार को मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान  महिलाओं ,पुरुषों, बच्चों ने जमकर खरीदारी किया। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में पुलिस तैनात रही।
अंबारी का मेला दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड, फूलपुर रोड एवं माहुल रोड के किनारे लगाया गया। पहले की तरह इस वर्ष भी माहुल रोड पर मेले में अधिक भीड़ रही। एक दिन पहले से ही खजला सहित कई दुकानें लग चुकी थीं। बच्चों एवं युवाओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र झूला रहा। महिलाओं ने अपने जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी किया। बच्चों ने गुबारा, पिपिहिरी साहित अन्य खिलौनों की खरीददारी की। जैसे जैसे शाम होती गई मेले में मेलार्थियों की संख्या बढ़ती चली गयी।  वहीं महिलाओं ने भी अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी किया। लोगों के लिए चोटहिया जलेबी एवं खजला आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों की सुरक्षा की दृष्टिगत फूलपुर एवं अंबारी की पुलिस मेले में चक्रमण करती रही। मेला समिति द्वारा रावण दहन किया गया। रावण दहन देखने के लिए काफी संख्या में लोग रावण दहन स्थल पर पहुँचे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh