Latest News / ताज़ातरीन खबरें

हनुमान जी की मूर्ति स्थापना से प्रारम्भ हुआ कादीपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव

कादीपुर, सुलतानपुर : हनुमान जी की मूर्ति स्थापना से प्रारम्भ हुआ कादीपुर का दुर्गा पूजा महोत्सव,शारदीय नवरात्रि हिंदुओं का पवित्र शक्ति आराधना का विशेष पर्व होता है। इन दिनों में शक्ति की देवी मां दुर्गा को भक्त एवं श्रद्धालु विभिन्न स्वरूपों की आराधना कर पूरे श्रद्धा और आस्था विश्वास के साथ पूजा करते हैं। आमजन के लिए भगवती मां दुर्गा का सर्व सुलभ दर्शन हो इसके लिए दुर्गा पूजा समितियां अपने-अपने पूजा पंडालों को सजा धजा कर अष्टमी से पंडालों के पट पूर्णिमा तक सभी श्रद्धालु के दर्शन के लिए खोल दिए जाते हैं। कादीपुर नगर क्षेत्र में मां दुर्गा की पूजा के लिए जगह-जगह नगर में पंडाल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ सजाए गए हैं। इन समितियों को सर्व सुलभ सुविधा एवं समस्याओं के समाधान हेतु केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति का गठन किया गया है। महोत्सव शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय पंडाल पटेल चौक पर हनुमान जी की मूर्ति का पट कादीपुर उप जिला अधिकारी शिवप्रसाद, केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय भान सिंह मुन्ना, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी ने खोलकर नारियल तोड़ पूरे विधि विधान के साथ कादीपुर दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया। हनुमान जी का केंद्रीय पट खुलने के बाद अब कादीपुर क्षेत्र में लगे सभी पूजा पंडालों के पट समितियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी अपने-अपने पंडालों पर पूजन अर्चन के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल देंगे। महोत्सव शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक रावत, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के महामंत्री संदीप अग्रहरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, डॉक्टर संजीव कुमार पांडे, डॉक्टर समीर ,डॉ अशोक कुमार, बार एसोसिएशन कादीपुर के पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडे, गुन्नू जायसवाल ,भाजपा नेता सर्वेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, भाजपा के जिला महामंत्री मनोज मौर्या, करौदी कला भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh