Accidental News / दुर्घटना की खबरें
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक बाइक में आग, युवक झुलसा
Oct 3, 2022
2 years ago
13.2K
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक बाइक में आग लग गई। बाइक पर सवार युवक लपटों में घिर गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवक को बचाया लेकिन तब तक वह झुलस गया था। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया।यह हादसा मदनपुर गांव के पास हुआ। बाइक को टक्कर मारने वाला ट्रक सुल्तानपुर की तरफ जा रहा था। उसकी टक्कर लगने से बाइक में आग लग गई। उस पर सवार युवक आग की लपटों में घिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को किसी तरह बचाया लेकिन तब वह झुलस गया था। धू-धू करके बाइक मौके पर ही जल गई। झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि परिचय पत्र से युवक की पहचान वाराणसी के शिवपुरी मोहल्ला निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र धीरज (28) के रूप में की गई। उसके परिवारीजनों को पुलिस ने सूचना दी है।
Leave a comment