Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कादीपुर ब्लॉक बेसिक शिक्षा परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा बाल प्रतियोगिता रैली का शुभारंभ

सुल्तानपुर कादीपुर ।कादीपुर ब्लॉक के बेसिक शिक्षा परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा बाल प्रतियोगिता  रैली का शुभारंभ न्याय पंचायत बरवारीपुर के खेल प्रांगण में कार्यक्रम के अध्यक्ष कटसारी ग्राम सभा के प्रधान अरुण कुमार मिश्र व प्रमुख अतिथि कादीपुर नगर पंचायत के चेयरमैन विजयभान सिंह व बरवारीपुर ग्राम प्रधान बेचूराम,कटघरा नारायणपारा के प्रधान सूरजदीन सैदपुर कला के प्रधान सुभाष मौर्य रायबिगो के प्रधान प्रतिनिधि  प्रमोद सिंह रानीपुर ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया ।उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर और  कंपोजिट विद्यालय कटसारी के  बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उदघाटन कार्यक्रम के संबोधन में मुख्य अतिथि विजयभान सिंह ने कहा की खेल से तन और मन मजबूत तो होता ही है साथ में आर्थिक मजबूती भी मिलती है और सबसे अधिक जो चीज मिलती है वह है अनुशासन।खेल में प्राथमिक स्तर   बालक संवर्ग के 50 मीटर  दौड़ मे कंपोजिट बाछापारा की अनमोल मिश्रा प्रथम तो बरवारीपुर निषाद बस्ती से विवेक निषाद ने दूसरा स्थान व नीरज  कंपोजिट चंदेले पुर से  तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना नाम रोशन किए। 50 मीटर बालिका वर्ग में अंजली प्राथमिक विद्यालय बरवारी पुर निषाद बस्ती की प्रथम तो अदिति शुक्ल प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा की दूसरा स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। प्राथमिक स्तर के 100 मीटर की रेस मे बालक  संवर्ग में विवेक यादव प्राथमिक विद्यालय बरवारीपुर ने प्रथम जबकि बालिका संवर्ग में  अंजली प्राथमिक विद्यालय निषाद बस्ती ने दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन की।जूनियर स्तर में100 मीटर बालक वर्ग  में अमन कंपोजिट कटसारी से प्रथम स्थान तो बालिका वर्ग में मोनी निषाद कंपोजिट चंदेलेपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त की।जूनियर वर्ग के बालक वर्ग के 200 मीटर की रेस में कपिल निषाद कंपोजिट चंदेलेपुर ने प्रथम वहीं बालिका वर्ग में रिंकी निषाद कंपोजिट चंदेले पुर की दूसरा स्थान प्राप्त कर मैदान नापा। 400 मीटर रेस में बालिका संवर्ग  के मोनी कंपोजिट चंदेलेपुर की प्रथम तो बालक संवर्ग में अमन धुरिया कंपोजिट कटसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त सबका ध्यान आकृष्ट की।प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका संवर्ग में कंपोजिट चंदेलेपुर ने प्रथम तो बालक वर्ग में कंपोजिट कटसारी ने बाजी मारी। खो  खो प्रतियोगिता में बालिका संवर्ग  में कटसारी तो बालक संवर्ग में कंपोजिट चंदेलेपूर ने प्रथम स्थान पाकर अपना लोहा मनवाया।कार्यक्रम का सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार यादव ने सभी खेल में प्रथम,द्वतीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किए कार्यक्रम के समापन संबोधन में  सुनील कुमार यादव ने कहा की खेल में हार जीत खेल का हिस्सा है कोई भी खिलाड़ी कभी हारता नही बल्कि हार से ऊर्जा प्राप्त कर आगे की तैयारी में लग जाता है सभी छात्र पूरी ऊर्जा से ब्लॉक रैली और जिले की रैली की तैयारी में लग जाय।प्रतियोगिता समारोह में शंकुल भान प्रताप शर्मा,राम चंद्र वर्मा,शेषनाथ सिंह,अनिल सिंह रणविजय सिंह,बैजनाथ यादव,दशरथ लाल ,अंजनी लाल, शेर बहादुर शुक्ल,दयाशंकर मौर्य,राकेश यादव,प्रदीप चौरसिया,सुरेंद्र यादव ,अखिलेश मौर्य,इंदु सिंह,अशोक वर्मा,पंकज सिंह,मान बहादुर सिंह,सवितेंद्र मिश्र वरिष्ठ ए आर पी विजय सिंह,प्रमोद सिंह,रमेश, ओम प्रकाश,राकेश प्रजापति,सुशील मिश्र,वीरेंद्र चौधरी,मुन्नू, रोशन सिंह,संजय शर्मा,शैलेंद्र सिंह,आनंद प्रकाश,सविता सिंह,मधु सिंह,जागृत सिंह,शालिनी रघुवंशी,प्रतिमा दूबे सहित न्याय पंचायत के कई अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन कंपोजिट कटसारी के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh