Latest News / ताज़ातरीन खबरें

डॉ नीलम सिंह बनी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक कादीपुर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और केशरी नंदन दूबे बने संयुक्त मंत्री

सुल्तानपुर - डॉ नीलम सिंह बनी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक कादीपुर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और केशरी नंदन दूबे बने संयुक्त मंत्री ।
 उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कादीपुर में सर्वसम्मति से कार्य समिति का गठन जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र नारायण मिश्रा की देखरेख में किया गया। तीन सितंबर 2022 को सम्पन्न हुए त्रैवार्षिक अधिवेशन /चुनाव में अनिल यादव अध्यक्ष ,लालचन्द मंत्री व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे ।आज सर्वसम्मति से डॉ नीलम सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,केशरी नंदन दूबे संयुक्त मंत्री चुने गये।उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः ,डॉ सुरेश चंद्र पाल,राजबहादुर यादव,विनोद कुमार,गुरुदेव मौर्य,दिनेश चंद्र चुने गए ।
संगठन मंत्री पद क्रमशः अंजनी कुमार शुक्ला,शैलेश कुमार, सरफराज अहमद,संतोष कुमार गुप्ता और जयश्री मिश्रा घोषित चुने गये ।प्रचार मंत्री /प्रवक्ता पद पर क्रमशः विनोद कुमार ,अजय यादव चुने गये। मीडिया प्रभारी पद पर सुभाष यादव और संतोष आनन्द घोषित चुने गये।सोशल मीडिया प्रभारी पद का दायित्व बृजेश पासवान को दिया गया ।ऑडिटर पद पर विपिन कुमार दुबे को दायित्व दिया गया ।ऑडिटर के पद पर विपिन कुमार दूबे व लेखाकार पद पर कमलभान को दायित्व दिया गया ।संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष   वीरेंद्र नारायण मिश्र नें सभी पदाधिकारियों को संगठन के हित में कार्य करने का निर्देश दिया व उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रमेश कुमार चतुर्वेदी, सुरेंद्र यादव, रीनावर्मा,वैजनाथ यादव,देवी प्रसाद पाल ,किरन यादव,कमला त्रिपाठी,पीयूष कुमार,रामकेश बिंद, अमित मिश्र,गोलीराम सहित सैकड़ों अध्यापक /अध्यापिकाये मौजूद रहीं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh