बिना जल के नहीं कर सकते भविष्य की कल्पना - राकेश जैन
- राणा प्रताप पीजी कालेज में पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी
सुलतानपुर। ' वृक्षों का रक्षण व पोषण हमारा पावन कर्तव्य है। बिना जल के हम भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते ।' यह बातें वाराणसी के पर्यावरणविद राकेश जैन ने कहीं। वे गुरुवार को राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति विषय पर भूगोल विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता सम्बोधित कर रहे थे।
विषय प्रवर्तन करते हुए काशी के कृष्ण मोहन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारतीय संस्कृति के मूल में है। पर्यावरण बचाने के लिए हम सबको कटिबद्ध होना चाहिए।
विभागाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया धरती को हरा भरा बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी तथा आभार ज्ञापन सभासद व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.संतोष सिंह ने किया।संचालन डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.आलोक कुमार व अभिषेक शुक्ला ने भी अपने विचार रखे।
Leave a comment