Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शिक्षा से सँगठित व सबल समाज सम्भव है- राजेश गौतम

करौदी कला सुल्तानपुर ।ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न।शिक्षा न केवल व्यक्ति को सम्मान प्रदान करती है बल्कि उसे जीवन के संघर्षों से लड़ने की सीख भी देती है।
 यह बातें विधायक राजेश गौतम ने स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र अमरेमऊ परिसर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम मेँ व्यक्त किए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने प्राथमिक शिक्षा पर विशेष बल दिए जाने की बात कही।कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, बीडीसी एवं विद्यालय के अध्यापकों के मध्य सामंजस्य के द्वारा विद्यालय के विकास एवं बच्चों का नामांकन हेतु बृहद चर्चा हुई। प्राथमिक विद्यालय हरीपुर के शिव प्रकाश (अध्यापक) केकरचौर के संजय सिंह, एआरपी सुरेन्द्र मिश्र, एवं प्राथमिक विद्यालय धर्मनपुर की छात्रा आकांक्षा पांडेय ने लोगो को नाटक के माध्यम से भी उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। बीईओ अजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रधान, बीडीसी एवं अभिभावकों एवं बच्चों के मध्य सामंजस्य स्थापित करते हुए विद्यालय एवं बच्चों को हर हाल में विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करना है। थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें संस्कारवान बनाएं। इस दौरान बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, बीडीओ गौतम कृष्ण यादव, डायट मेंटर प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष मो. अकरम खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित कर बच्चों को शिक्षा प्रति जागरूक करने पर बल देने की बात कही। इस अवसर पर प्रधान सँघ अध्यक्ष विजयशंकर श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक सँघ अध्यक्ष विनोद पांडेय, प्रदीप नारायण झा, विजय उपाध्याय, विकास नारायण झा, सुरेन्द्र मिश्रा, अमरीश मिश्रा, राजू सिँह, रितेश उपाध्याय सहित सौकड़ों लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण कार्य अध्यापकों की मेहनत की सराहना किया। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती का पूजन किया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh