शिक्षक हितों के लिए सदैव सँघर्ष करता रहूंगा-विनोद पाँडेय
करौंदी कला सुल्तानपुर ।शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्ष करते हुए शिक्षकों का मान सम्मान बनाए रखूंगा।
यह बातें शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पांडे ने अपनी जीत के उपरांत व्यक्त किए। श्री पांडे ने कहा कि जिस तरह से शिक्षक समाज ने उन पर विश्वास जताया है उनकी कोशिश होगी कि शिक्षकों का यह विश्वास हमेशा कायम रखूँ।
विदित हो कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ करौंदी कला के त्रैवार्षिक अधिवेशन चुनाव पर्यवेक्षक वीरेन्द्र नारायण मिश्रा एवं चुनाव अधिकारी विनोद यादव, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय, जिला मन्त्री एच बी सिंह प्रशान्त पाण्डेय की देखरेख में समपन्न हुआ।विकास खण्ड के 329 मतदाताओं में 313 शिक्षकों ने मतदान में भाग लिया। मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा किया गया, जिसमे विनोद कुमार पाण्डेय 178 मत पाकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए कमलेश सिंह को 132 मत तथा 3 मत अवैध मन्त्री पद हेतु संजय यादव को 209 तथा विजय शंकर सरोज को 94 मत प्राप्त हुआ। शिक्षक अखिलेश सिंह जिलेदार सिंह, केसी मिश्र, नरेंद्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, विजय उपाध्याय, अशोक तिवारी, प्रदीप झा, अरुण सिंह, इंद्र पति पांडे, श्याम प्रकाश मिश्र, राधेश्याम मौर्य, सुरेश राणा, मोहन सिंह, शहरे आलम, विवेक नारायण झा, महेंद्र यादव, राकेश गुप्ता, पँकज मिश्रा, लालजी यादव, सुरेंद्र यादव, कैलाश सिँह, मँगलेश कुमार, आरती श्रीवास्तव, सुरेश दूबे, शिवप्रसाद यादव, राजेश यादव, सँजय सिंह (व्यायाम शिक्षक), अरविंद पाँडेय, अनिल कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पांडेय ने समस्त शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Leave a comment