Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जलभराव व गंदगी को लेकर अभिवक्ताओ में आक्रोश

कादीपुर । तहसील परिसर में  जलभराव व गन्दगी को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हैं , अधिवक्ता अध्यक्ष के के तिवारी की अगुवाई में बैठक कर आंदोलन की रूप रेखा तय करने में लगे है , शुक्रवार को प्रातः ही बरिष्ठ अधिवक्ता रन बहादुर सिंह , आदर्श सिंह , अशोक पाण्डेय , अशोक उपाध्याय आदि एकत्रित होकर आंदोलन की राह अपनाने पर मंथन कर रहे थे , बताते चलें कि तहसील परिसर में जरा सी बरसात पर जगह जगह जलभराव व गन्दगी व्याप्त हो जाती है , परिसर में बने यूरिनल टूटे व गन्दगी से भरे पड़े है , तहसील प्रशासन जरा भी ध्यान नही दे रहा है , यूरिनल में इतनी गन्दगी है कि वहाँ लोग जाने से कतरा रहे है ,यदि इसी तरह गन्दगी रही तो महामारी व संक्रमण की बीमारी अधिवक्ताओं व वादकारियों में फैलने की आशंका है । अधिवक्ताओं ने तहसीलदार को तहसील परिसर की गंदगी को संज्ञान में लेकर तत्काल यूरिनल ठीक कराए जाने व तहसील परिसर को जलभराव से मुक्त करवाये जाने की माँग की है , यदि यह कार्य दो दिवस के अंदर न हुआ तो अधिवक्ता न्यायलयों का बहिष्कार करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh