Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कामेडी किंग राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा

कादीपुर, सुलतानपुर : कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर कायस्थ गांव के शाहगंज रोड स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में मंदिर समिति के तत्वाधान में देश के प्रख्यात कॉमेडियन किंग राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक सभा का आयोजन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
 कॉमेडी किंग व राजनीतिज्ञ राजू श्रीवास्तव की शोक सभा में डॉक्टर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव व उपस्थित लोगों ने राजू श्रीवास्तव के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर कार्यक्रम में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव ने कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कायस्थकुल में 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव का वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। इनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव माता सरस्वती देवी एक सामान्य पारिवारिक जीवन में थे। राजू श्रीवास्तव कानपुर महानगर में अपने व अपने परिवार के लिए काफी संघर्ष किए। इसी संघर्ष के दौरान मुंबई में पहुंचकर राजू ने देश में एक नया मुकाम हासिल किया और फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ साथ हास्य कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे। किंतु देश का दुर्भाग्य है कि अपने परिवार का यह बेटा जो देश में हंसने हंसाने और गुदगुदाने का कार्य करते हुए देश के लिए समर्पित भाव से जिया गत माह में ह्रदय की बीमारी से जूझते हुए दिल्ली के एम्स में दिनांक 21 सितंबर 2022 को अंतिम सांस लिया। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव राजू हम सब के लिए स्मृति शेष हो गए। आज हम सभी लोग उन दिवंगत आत्मा की शांति परिवार को पीड़ा को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। भगवान चित्रगुप्त मंदिर समिति के द्वारा आयोजित इस शोक सभा में मंदिर समिति के महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, विजय गिरी, वेद प्रकाश पाठक, डॉ सी एल श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, करुणेश श्रीवास्तव बंटी, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh